पटना : बिहार में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र (पटना) ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को राज्य के 28 जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि 10 जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
किस-किस जिले के लिए अलर्ट हुआ जारी : जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, किशनगंज, अररिया, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, खगड़िया, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया जिला शामिल है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/vRH1wUBgpy
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 5, 2024
इन 10 जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं : हालांकि 10 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. यहां के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. इसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिला शामिल है. इन जिलों में लोगों को गर्मी से दो-चार होना होगा.
6 जिलों के लिए 3 घंटे का अलर्ट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, शिवहर, जमुई और मधुबनी जिला शामिल है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर कोई अतिआवश्यक काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. बारिश हो रही हो और बिजली चमक रही हो तो बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं छिपें. पक्के मकान में शरण लें.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 5, 2024
तापमान में आयी है गिरावट : पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में हुई बारिश की वजह से लोगों की गर्मी से राहत मिली है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो मधुबनी जिले में सबसे अधिक 37.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, अरवल, औरंगाबाद, गया और नालंदा में तापमान में गिरावट आयी है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/y4o7mJn6eZ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 5, 2024
ये भी पढ़ें :-
बिहार में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, 15 जिलों में बरसात और ठनका का अलर्ट - Bihar Weather