पटना : जहां एक ओर आधा बिहार बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ इंद्रदेव भी अपनी कृपा बरसा रहे हैं. इससे परेशानी और भी बढ़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
इन 18 जिलों में आज होगी बारिश : मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी शनिवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. इसी बीच औरंगाबाद और गया जिले के लिए अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/an0RwebcS0
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 5, 2024
रविवार को भी बरसेंगे बदरा : यही नहीं रविवार को भी राज्य के 18 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले में बारिश की संभावना है.
बाढ़ पीड़ितों की बढ़ जाएगी समस्या : ऐसे में साफ है कि अगर मौसम विभाग के मुताबिक बारिश हुई तो बाढ़ पीड़ितों का दर्द दोगुना हो जाएगा. ऐसे में नदियों को जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. जो पानी नीचे आ रहा है वह फिर से चढ़ने लगेगा. हालांकि बारिश नहीं होने से लोगों को काफी गर्मी भी लग रही है.
हर संभव सरकार कर रही मदद : बता दें कि बाढ़ से बिहार त्राहिमाम कर रहा है. वैसे राज्य सरकार उन्हें हर संभव मदद देने की प्रयास कर रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि लाखों-करोड़ों डूब गए, ऐसे में जो सहायता दी जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में आज मूसलाधार बारिश, अगले तीन घंटे रहे सावधान - Bihar Weather Update
बिहार में आसमान से बारिश तो जमीन पर सैलाब का कहर, अभी दो दिनों तक राहत नहीं - Bihar Weather Update