पटना: बिहार में एक बार फिर से सूरज का पारा चढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. बारिश थमने के साथ ही लोगों को एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गुरुवार से पटना समेत राज्य का मौसम बदल जाएगा. गुरुवार से पटना समेत दक्षिणी हिस्सों में गर्म दिन और कुछ जगहों पर गर्म हवाएं चलने के आसार हैं.
कुछ जिलों में बारिश की संभावना: बता दें कि पश्चिम बंगाल से आ रही पूर्वी हवा के कारण आज आंशिक रूप से बादल छाए रहे और आंधी-तूफान की भी संभावना बनी रही. बिहार के सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
बीते 24 घंटे का हाल: अभी तीन से चार दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीते 24 घंटे में राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 41.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म स्थान रहा.
क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र?: इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश से मिलने वाली राहत टिकने वाली नहीं है. आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रह सकता है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 19 मई को पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बनने के कारण अधिकांश उत्तरी भागों में एक या दो स्थानों पर गरज और तूफान की संभावना है.