पटनाः मानसून की विदाई के कारण बिहार में मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बारिशः मौसम विभान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार के नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जिलों में शुक्रवार को मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होगी. भारी बारिश और वज्रपात को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 और 15 सितंबर को भी बारिश की संभावना है.
14 और 15 सितंबर को भी बारिशः 14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में बारिश होगी. 15 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. इन जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
तापमान में बढ़ोतरीः पिछले कई दिनों से बिहार में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राज्य का सबसे गर्म मधुबनी रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. यहां का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 12, 2024
इस दिन मानसून विदा होगाः मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 25 सितंबर के बीच मानसून विदा हो रहा है. सबसे पहले उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मानसून कमजोर होगा. इसके बाद धीरे धीरे 15 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाएगा. बिहार में इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जतायी गयी थी लेकिन अनुमान से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई. हालांकि मानसून के विदा होने तक बारिश का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में मौसम ने लिया यू टर्न, 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट - Bihar Weather Forecast