ETV Bharat / state

सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी - BIHAR WEATHER UPDATE

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

RAIN ALERT IN BIHAR: बिहार के मौसम में एक बार फिर भारी बदलाव देखने को मिलेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. उधर अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. यहां जानें अपने जिले का हाल.

Bihar Weather Forecast
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लोगों को जल्द ही भारी गर्मी से राहत मिलने वाली है. अपने आखिरी दौर में मानसून एक बार फिर जमकर बरसने वाला है. इस साल मानसून की बेरुखी से लोग काफी परेशान नजर आए. बिहार में उम्मीद से कम बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद किया है, तो वहीं कई किसानों ने इस साल धान की खेती करने से ही इंकार कर दिया.

अगले तीन दिन झमाझम बरसेगा मानसून: बिहार में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक मानसून के जमकर बरसने की संभवना जताई है. इसके तहत राजधानी पटना समेत कई जिलों में इसका असर दिख रहा है. आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. वहीं कहीं-कहीं हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दो दिन या 28 सितंबर तक बिहार में खूब बारिश होगी.

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 26 सितंबर को सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर वैशाली, मधेपुरा, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर के कई स्थानों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगले दो दिनों में यहां बरसेगा मानसून: इस बार बिहार में 1 जून से 25 सितंबर के बीच औसत 959.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 689.6 मिमी ही दर्ज की गई है, ये सामान्य से 28 प्रतिशत कम है. वहीं आने वाले दो दिनों में और बारिश दर्ज की जाएगी. इसके लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27-28 सितंबर को लेकर गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, जमुई, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सिवान, बांका और समस्तीपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इस जिले में दर्ज किया गया अधिकत्म तापमान: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे हलचल की वजह से बिहार में चक्रवात ने दस्तक दे दी है. इसकी वजह से भी झमाझमा बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में सर्वाधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जहां अब होने वाली बारिश से लोग राहत की सांस लेंगे.

ये भी पढ़ें-

बिहार में मॉनसून का रिवर्स गियर, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी - Bihar Cyclone Alert

सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update

पटना: बिहार में लोगों को जल्द ही भारी गर्मी से राहत मिलने वाली है. अपने आखिरी दौर में मानसून एक बार फिर जमकर बरसने वाला है. इस साल मानसून की बेरुखी से लोग काफी परेशान नजर आए. बिहार में उम्मीद से कम बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद किया है, तो वहीं कई किसानों ने इस साल धान की खेती करने से ही इंकार कर दिया.

अगले तीन दिन झमाझम बरसेगा मानसून: बिहार में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक मानसून के जमकर बरसने की संभवना जताई है. इसके तहत राजधानी पटना समेत कई जिलों में इसका असर दिख रहा है. आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं. वहीं कहीं-कहीं हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दो दिन या 28 सितंबर तक बिहार में खूब बारिश होगी.

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 26 सितंबर को सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर वैशाली, मधेपुरा, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर के कई स्थानों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगले दो दिनों में यहां बरसेगा मानसून: इस बार बिहार में 1 जून से 25 सितंबर के बीच औसत 959.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 689.6 मिमी ही दर्ज की गई है, ये सामान्य से 28 प्रतिशत कम है. वहीं आने वाले दो दिनों में और बारिश दर्ज की जाएगी. इसके लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27-28 सितंबर को लेकर गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, जमुई, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सिवान, बांका और समस्तीपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इस जिले में दर्ज किया गया अधिकत्म तापमान: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे हलचल की वजह से बिहार में चक्रवात ने दस्तक दे दी है. इसकी वजह से भी झमाझमा बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में सर्वाधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जहां अब होने वाली बारिश से लोग राहत की सांस लेंगे.

ये भी पढ़ें-

बिहार में मॉनसून का रिवर्स गियर, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी - Bihar Cyclone Alert

सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.