ETV Bharat / state

बिहार में जानलेवा बारिश, बिजली गिरने से 24 घंटे में 27 लोगों की मौत - Bihar Weather Alert - BIHAR WEATHER ALERT

Thunderstorm In Bihar: बिहार का मौसम जानलेवा होते जा रहा है. बारिश के साथ-साथ आसमानी कहर भी देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत वज्रपात के कारण हुई है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में वज्रपात से मौत
बिहार में वज्रपात से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 2:22 PM IST

पटनाः बिहार में मानसून मेहरबान हुआ नहीं कि जान पर बन आया. हर रोज कहीं ना कहीं से दुखद घटना सुनने को मिलती है. बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

बिहार में वज्रपात से मौतः बिहार में 24 घंटे में मरने वालों में भागलपुर में 4, जहानाबाद में 3, नालंदा में 3, बेगूसराय में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 2, पटना में 1, शेखपुरा में 1, वैशाली में 2, छपरा में 1, काराकाट में 1, रोहतास में 1, अरवल में 1, पूर्वी चंपारण में 1, सुपौल में 1 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 9 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 एवं सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है.

चार-चार लाख रुपए देने का निर्देशः बिहार में वज्रपात से मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

एक महीने में 20 से ज्यादा की मौतः बता दें कि 3 जुलाई को भी भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और नवादा में 1-1 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. 1 जुलाई को भी 6 जिलों में 7 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. औरंगाबाद में दो, बक्सर में एक, भोजपुर में एक, रोहतास में एक, भागलपुर में एक और दरभंगा में एक लोगों की मौत हुई. इसी महीने एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री सचिवालय के आंकड़ों को देखे तो 20 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी है.

मूसलाधार बारिश का अनुमानः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून को भरपूर मदद मिल रहा है. पूरे राज्य में रुक रुककर बारिश हो रही है. वहीं वज्रपात से लोगों की मौत भी हो रही है. शनिवार को भी राज्य में मुसलाधार होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा तेज बारिश और भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में अति बारिश की संभावनाः 05 जून को हुई बारिश से कई जिलों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 6 से 7 जून तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, और कोसी सीमांचल के कुछ हिस्से में अति बारिश की संभावना है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कब अलर्ट जारी होता है और हर अलर्ट का मतलब क्या होता है.

अलर्ट से समझें कब कैसा खतरा
अलर्ट से समझें कब कैसा खतरा (ETV Bharat)

5 दिनों का मौसमः 7 जून को पूरे राज्य में फिर से तेज बारिश की संभावना है. 8 से 9 जून को पश्चिम चंपारण, कैमूर और रोहतास में बारिश हो सकती है. 9 से 10 जून के बीच सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में हल्के मध्म दर्जे की बारिश होगी. इस साल बिहार में वज्रपात से कई लोगों की जान चली गई है. अगर पिछले 7 सालों का आंकड़ा देखें तो यह काफी डरावना है.

आकाशीय बिजली से मौत का आंकड़ा
आकाशीय बिजली से मौत का आंकड़ा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट, सावधान रहें वरना जान तक जा सकती है - Bihar Weather Alert

पटनाः बिहार में मानसून मेहरबान हुआ नहीं कि जान पर बन आया. हर रोज कहीं ना कहीं से दुखद घटना सुनने को मिलती है. बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

बिहार में वज्रपात से मौतः बिहार में 24 घंटे में मरने वालों में भागलपुर में 4, जहानाबाद में 3, नालंदा में 3, बेगूसराय में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 2, पटना में 1, शेखपुरा में 1, वैशाली में 2, छपरा में 1, काराकाट में 1, रोहतास में 1, अरवल में 1, पूर्वी चंपारण में 1, सुपौल में 1 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 9 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 एवं सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है.

चार-चार लाख रुपए देने का निर्देशः बिहार में वज्रपात से मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

एक महीने में 20 से ज्यादा की मौतः बता दें कि 3 जुलाई को भी भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और नवादा में 1-1 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. 1 जुलाई को भी 6 जिलों में 7 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. औरंगाबाद में दो, बक्सर में एक, भोजपुर में एक, रोहतास में एक, भागलपुर में एक और दरभंगा में एक लोगों की मौत हुई. इसी महीने एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री सचिवालय के आंकड़ों को देखे तो 20 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी है.

मूसलाधार बारिश का अनुमानः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून को भरपूर मदद मिल रहा है. पूरे राज्य में रुक रुककर बारिश हो रही है. वहीं वज्रपात से लोगों की मौत भी हो रही है. शनिवार को भी राज्य में मुसलाधार होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा तेज बारिश और भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में अति बारिश की संभावनाः 05 जून को हुई बारिश से कई जिलों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 6 से 7 जून तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, और कोसी सीमांचल के कुछ हिस्से में अति बारिश की संभावना है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कब अलर्ट जारी होता है और हर अलर्ट का मतलब क्या होता है.

अलर्ट से समझें कब कैसा खतरा
अलर्ट से समझें कब कैसा खतरा (ETV Bharat)

5 दिनों का मौसमः 7 जून को पूरे राज्य में फिर से तेज बारिश की संभावना है. 8 से 9 जून को पश्चिम चंपारण, कैमूर और रोहतास में बारिश हो सकती है. 9 से 10 जून के बीच सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में हल्के मध्म दर्जे की बारिश होगी. इस साल बिहार में वज्रपात से कई लोगों की जान चली गई है. अगर पिछले 7 सालों का आंकड़ा देखें तो यह काफी डरावना है.

आकाशीय बिजली से मौत का आंकड़ा
आकाशीय बिजली से मौत का आंकड़ा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट, सावधान रहें वरना जान तक जा सकती है - Bihar Weather Alert

Last Updated : Jul 6, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.