ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग इस महीने आयोजित करेगा ट्रैवल और टूरिज्म फेयर, यहां जानें जगह और तारीख

Bihar Tourism Department: बिहार पर्यटन विभाग ट्रैवल और टूरिज्म फेयर आयोजित जा करने जा रहा है. कई स्पॉट को चिह्नित भी किया जा चुका है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Travel And Tourism Fair
पटना में ट्रैवल और टूरिज्म फेयर (ETV Bharat)

पटना: बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. हर प्रखंड में टूरिज्म स्पॉट विकसित किया जा रहा है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग के द्वारा आगामी 22-23 अक्टूबर को ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय पदाधिकारियों को टीटीएफ, पटना के बेहतर आयोजन के निदेश दिए.

"टीटीएफ का बेहतर आयोजन हो, जिसमें विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी अपनी सहभागिता व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाएं। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को इसे लेकर सभी जरूरी कार्यों को समय से पूर्ण करने के निदेश दिए ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो."- लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन सचिव

टूरिज्म फेयर में देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल: पटना में पहली बार ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन गत वर्ष सात और आठ अक्टूबर को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान में हुआ था. इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जिसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार के साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन हुआ था.

पदाधिकारियों को मिला लक्ष्य: समीक्षा बैठक में बजट के वार्षिक व्यय का 45 फीसदी नवंबर माह तक खर्च के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में विभाग द्वारा चलाए जा रहे दो प्रतियोगिताओं 'मेरा प्रखंड-मेरा गौरव' और 'बिहार पर्यटन: एक इन्फ्लूएंसर की नजर से' में प्रतिभागियों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता के लिए सोशल मीडिया के जरिए सतत प्रचार-प्रसार के निदेश दिए.

पढ़ें-राजीगर में लीजिए रोप-वे का मजा, विश्व पर्यटन दिवस पर बंपर छूट के साथ मिल रहा टिकट - World Tourism Day

पटना: बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. हर प्रखंड में टूरिज्म स्पॉट विकसित किया जा रहा है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग के द्वारा आगामी 22-23 अक्टूबर को ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय पदाधिकारियों को टीटीएफ, पटना के बेहतर आयोजन के निदेश दिए.

"टीटीएफ का बेहतर आयोजन हो, जिसमें विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी अपनी सहभागिता व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाएं। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को इसे लेकर सभी जरूरी कार्यों को समय से पूर्ण करने के निदेश दिए ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो."- लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन सचिव

टूरिज्म फेयर में देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल: पटना में पहली बार ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का आयोजन गत वर्ष सात और आठ अक्टूबर को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान में हुआ था. इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जिसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार के साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन हुआ था.

पदाधिकारियों को मिला लक्ष्य: समीक्षा बैठक में बजट के वार्षिक व्यय का 45 फीसदी नवंबर माह तक खर्च के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में विभाग द्वारा चलाए जा रहे दो प्रतियोगिताओं 'मेरा प्रखंड-मेरा गौरव' और 'बिहार पर्यटन: एक इन्फ्लूएंसर की नजर से' में प्रतिभागियों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता के लिए सोशल मीडिया के जरिए सतत प्रचार-प्रसार के निदेश दिए.

पढ़ें-राजीगर में लीजिए रोप-वे का मजा, विश्व पर्यटन दिवस पर बंपर छूट के साथ मिल रहा टिकट - World Tourism Day

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.