पटना: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आगामी 15 से 17 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसके साथ ही 27 जून से 30 जून तक पंचकूला में 63वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है.
6 जून को बिहार टीम का चयन: ऐसे में इन आयोजनों के लिए बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आगामी 6 जून को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार टीम का चयन किया जाएगा. बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाक़त अली ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 16 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से कम आयु के बालक और बालिका का चयन किया जाएगा.
"इसके लिए जिनका जन्म 18 जून 2006 से 17 जून 2008 तक हुआ होगा वही चयनित होने के योग्य होंगे. इसके अलावा 63वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 20 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं."-लियाकत अली, सचिव, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन
नेशनल एथलेटिक्स की अहर्ताएं: लियाकत अली ने बताया कि टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए एथलेटिक्स के पास एएफआई के द्वारा जारी किया हुआ आईडी होना आवश्यक है. इसके साथ ही टूर्नामेंट को लेकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन के द्वारा ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क अनिवार्य किया गया है.
दी गई जिला अध्यक्षों और सचिवों को सूचना: 6 जून को पाटलिपुत्र खेल मैदान में चयन प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू कर दी जाएगी. इसकी सूचना बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन से जुड़े बिहार के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और सचिवों को दे दी गई है. सभी को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में खेलः संसाधन के अभाव में भी इन खिलाड़ियों का नहीं टूटा हौसला, मैदान में लहराया परच