पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से गायघाट जाने वाले लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है. अशोक राजपथ पर बढ़ते वाहनों के दबाव से निपटने के लिए बिहार सरकार की ओर से 2021 में डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया था. इसका काम तेजी से चल रहा है. लगभग 50 प्रतिशत निर्माण काम हो गया है. अनुमान है कि 2025 तक काम को पूरा कर लिया जाएगा.
2.2 किमी लंबे डबल डेकर का निर्माणः बिहार का यह दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर है. 2.079 किमी लंबे ओवर ब्रिज का निर्माण बिहार राजपाल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. इस डबल डेकर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 2024 रखा गया है. जो तस्वीर सामने है उसे देख करके यह अंदाजा लगाया जा सकता है इस वर्ष इसका काम पूरा नहीं हो पाएगा. संभवतः अगले साल इसका निर्माण काम पूरा हो जाएगा.
'50% पूरा कर लिया गया': यह फ्लाईओवर गांधी मैदान के कारगिल चौक से लेकर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी तक बन रहा है. इस फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी पीएमसीएच से भी की जा रही है. इस पूरे पुल में कुल 67 पिलर और पांच रैंप बनाया जा रहा है. अंटा घाट, बीएन कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी, पटना कॉलेज, और साइंस कॉलेज के पास बनेगा. 442 करोड़ की लागत से बन रही डबल डेकर फ्लाईओवर का काम 50% पूरा कर लिया गया है.
पीएमसीएच गेट नंबर 2 के पास निर्माण पूराः एनआईटी से पीएमसीएच गेट नंबर 2 के पास तक डबल डेकर फ्लाईओवर के दूसरे तल का सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. खजांची रोड तक पहले तल का सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है. अब दूसरे तल पर निर्माण काम चल रहा है. इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि कारगिल चौक से बीएन कॉलेज तक काम कंप्लीट कर लिया गया है. कुलहड़िया से लेकर पीरबोहर थाना के बीच 6 पिलर का काम बाकी है.
पीएमसीएच को जोड़ा जाएगाः सिविल कोर्ट के पास और मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास पाइलिंग का काम चल रहा है. सबसे खास है कि डबल डेकर फ्लाईओवर और गंगा एक्सप्रेसवे को कृष्ण घाट होते हुए जोड़ा जाएगा. इस डबल डेकर फ्लाईओवर से पीएमसीएच को जोड़ा जाएगा. इससे लोगों को काफी आसानी होगी और जाम से निजात मिलेगा.
दोनों तल का चल रहा निर्माणः बीएन कॉलेज से लेकर के पटना कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाईओवर के निचले तल का लंबाई 1.563 है. जबकि दूसरे तल कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक कि लंबाई 2.079 है. दोनों स्तरों पर यातायात लेने 7.5 मीटर चौड़ी होगी. गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ की ओर अशोक राजपथ के पूर्वी हिस्से से बीएन कॉलेज तक एक तरफा यातायात सुविधा दी जाएगी. इस फ्लाईओवर को तैयार करने के लिए दिन रात काम हो रहा है.
अतिक्रमण से निर्माण में परेशानीः इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि कैथोलिक चर्च के पास अगले 10 दिन के अंदर में काम शुरू कर दिया जाएगा. पीएमसीएच गेट नंबर 2 से लेकर के गेट नंबर 1 तक पाइलिंग के निर्माण का काम शुरू कर लिया गया है. मेट्रो का काम भी चल रहा है, जिस कारण से साइंस कॉलेज के पास रैंप का निर्माण बाधित है. अतिक्रमण और गाड़ियों के आवागमन से काफी परेशानी हो रही है.
नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटनः बता दें कि नीतीश कुमार जब इस डबल डेकर ओवरब्रिज का शिलान्यास किए थे तो उस समय बिहार में एनडीए कि सरकार थी. बीच में नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ चले गए थे. फिर महागठबंधन को छोड़कर के नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ हैं. उम्मीद लगाया जा रहा है कि एनडीए के साथ रहते हुए इस डबल डेकर फ्लाईओवर बीच का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः छपरा में डबल डेकर पुल का स्लैब गिरा, बाल-बाल बचे लोग, इंजनीयिर और कर्मी फरार