पटना: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच चल रहे मंत्री पद को लेकर खींचतान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिराग इस मामले में मांझी की मांग के समर्थन में नजर आए. उन्होंने ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि माझी को शपथ लेने से पहले क्या कुछ कहा गया था, लेकिन मांझी अगर एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो वह कोई बड़ी बात नहीं है.
'मांझी की बातों पर करें विचार': चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि मांझी को अगर कोई मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दे रहा है तो उसमें गलत क्या है. मांझी इससे पहले भी एक बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि इन सभी बातों के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है कि ये ऑफर कौन दे रहा है लेकिन अगर वह एनडीए के अंदर अपनी कुछ बातों को कह रहे हैं तो निश्चित तौर पर सभी दलों को उनकी बातों पर विचार करना चाहिए.
"जीतन राम मांझी अगर कैबिनेट में एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. निश्चित तौर पर उनकी पार्टी को एक और मंत्री पद मिलना चाहिए. इस समय अगर उनके दल के चार विधायक है को वो कम नहीं है."-चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
कांग्रेस पर चिराग का तंज: बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद भेजे गए हैं, विधायकों को वहां पर शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया और कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, यही कारण है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष ने हैदराबाद भेज दिया है. उन्होंने कहा कि आप खुद ही देख लीजिए पूरे देश में कांग्रेस क्या कर रही है और क्या-क्या दावे कर रही है. वहीं जब ऐसा समय आता है तो ये अपने विधायक पर भरोसा नहीं कर उसे कहीं और ले जाकर रख देते हैं.
पढ़ें-'बिहार को लेकर चिंतित हूं' शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान