ETV Bharat / state

बिहार पुलिस मुख्यालय ने टॉप 8 बदमाशों पर की इनाम की घोषणा, इन जिलों के अपराधी शामिल

Bihar Police Headquarters: बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा टॉप 8 नक्सली और अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है. इसमें जमुई, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा के कई अपराधी शामिल है. पुलिस ने इन पर 3 लाख तक के इनाम की घोषणा की है.

Bihar Police Headquarters
बिहार पुलिस मुख्यालय ने टॉप 10 अपराधियों पर की इनाम की घोषणा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 1:52 PM IST

पटना: बिहार पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में अपराध पर कंट्रोल रखने के लिए पुलिस कभी छापेमारी करती है तो कभी अभियान चलाकर बदमाशों को दबोचती है. इस बार पुलिस ने इनाम की घोषणा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है.

अपराधियों पर इनाम की घोषणा: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा फिर एक बार फिर से बिहार के टॉप 8 नक्सली और अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें मुख्य रूप से जमुई, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा के कई अपराधी शामिल है.

पिछली बार 50 लाख का था कुल इनाम: बता दें कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय द्वारा लगभग 50 लाख से अधिक टॉप टेन अपराधी और नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई थी. उसी कड़ी में फिर एक बार बिहार में 8 अपराधियों के ऊपर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें बेगूसराय के नागमणि महतो एवं मुजफ्फरपुर के प्रताप राणा उर्फ छोटू सिंह पर 3 लाख की घोषणा की गई है।

इनपर 2 लाख के इनाम की घोषणा: वहीं, मुजफ्फरपुर के गुमशुदा सुजिता दास के ऊपर 2 लाख इनाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा जमुई के बबलू यादव और दरभंगा के प्रजेश कुमार राय उर्फ टुनटुन राय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. साथ ही मुजफ्फरपुर के सुजिता दास पर भी 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

इनपर 1 लाख की घोषणा: इधर, दरभंगा की विनीता भारती उर्फ श्वेता उर्फ अनीता उर्फ कल्पना और सहरसा के शंभू यादव एवं साधु यादव के ऊपर एक-एक लाख रुपए की घोषणा की गई है. बता दें कि इन अपराधियों की जानकारी देने पर इनाम की राशि दी जाएगी.

दियारा क्षेत्र में खुल रहे थानें: बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जिलों में नए-नए थाने भी खोले जा रहे हैं. साथ ही कई ओपी को भी थानों में तब्दील किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के दियारा क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां थानें खोले जा रहे है, जहां एसटीएफ और बिहार पुलिस की तैनात रहेगी.

इसे भी पढ़े- पटना के दियारा इलाकों में लगेगा पुलिस कैंप, बालू और शराब तस्करी पर लगेगा रोकथाम

पटना: बिहार पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में अपराध पर कंट्रोल रखने के लिए पुलिस कभी छापेमारी करती है तो कभी अभियान चलाकर बदमाशों को दबोचती है. इस बार पुलिस ने इनाम की घोषणा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है.

अपराधियों पर इनाम की घोषणा: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा फिर एक बार फिर से बिहार के टॉप 8 नक्सली और अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें मुख्य रूप से जमुई, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा के कई अपराधी शामिल है.

पिछली बार 50 लाख का था कुल इनाम: बता दें कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय द्वारा लगभग 50 लाख से अधिक टॉप टेन अपराधी और नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई थी. उसी कड़ी में फिर एक बार बिहार में 8 अपराधियों के ऊपर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें बेगूसराय के नागमणि महतो एवं मुजफ्फरपुर के प्रताप राणा उर्फ छोटू सिंह पर 3 लाख की घोषणा की गई है।

इनपर 2 लाख के इनाम की घोषणा: वहीं, मुजफ्फरपुर के गुमशुदा सुजिता दास के ऊपर 2 लाख इनाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा जमुई के बबलू यादव और दरभंगा के प्रजेश कुमार राय उर्फ टुनटुन राय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. साथ ही मुजफ्फरपुर के सुजिता दास पर भी 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

इनपर 1 लाख की घोषणा: इधर, दरभंगा की विनीता भारती उर्फ श्वेता उर्फ अनीता उर्फ कल्पना और सहरसा के शंभू यादव एवं साधु यादव के ऊपर एक-एक लाख रुपए की घोषणा की गई है. बता दें कि इन अपराधियों की जानकारी देने पर इनाम की राशि दी जाएगी.

दियारा क्षेत्र में खुल रहे थानें: बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जिलों में नए-नए थाने भी खोले जा रहे हैं. साथ ही कई ओपी को भी थानों में तब्दील किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के दियारा क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां थानें खोले जा रहे है, जहां एसटीएफ और बिहार पुलिस की तैनात रहेगी.

इसे भी पढ़े- पटना के दियारा इलाकों में लगेगा पुलिस कैंप, बालू और शराब तस्करी पर लगेगा रोकथाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.