आगरा : बिहार की पटना पुलिस ने गुरुवार को आगरा के प्रमुख चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या का खुलासा कर दिया. पटना पुलिस के अनुसार आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या मथुरा के शूटर नीरज गौतम और भूषण पंडित ने की थी. दोनों मथुरा से किराए की कार से पटना गए थे. पटना पुलिस ने कार के चालक जितेंद्र को गिरफ्तार करके ये खुलासा किया है. यही चालक मथुरा के चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल की भी कार चलाता था. पटना पुलिस ने मथुरा में डेरा डाल दिया था. मंगलवार को पटना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी चालक के साथ चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल को हिरासत में लिया था. अभी चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या किसने कराई थी ? हत्या की वजह क्या रही ? सुपारी कितने रुपये में में दी गई? ऐसे ही तमाम सवालों के जबाव दोनों फरार शूटर की गिरफ्तारी के बाद ही मिलेंगे.
आगरा कारोबारी की पटना में हुई थी हत्या : आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र में स्थित परिणय कुंज निवासी चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की 27 अक्टूबर की रात पटना में गोली मारकर हत्या की गई थी. धनतेरस से 2 दिन पहले शूटर्स ने गोली मारकर अवधेश गुप्ता की हत्या की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर के बारे में सबूत मिले थे. इसके बाद ही पटना पुलिस ने मथुरा में डेरा डाल दिया था. पटना पुलिस ने मंगलवार को मथुरा के गोविंद नगर में दबिश देकर चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल और उसके चालक जितेंद्र को हिरासत में लिया और पटना ले गए. दोनों से पूछताछ की गई.
25 हजार रुपये में कार लेकर गया था चालक : पटना के एसपी सिटी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने गुरुवार को चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा किया. मथुरा के जैत क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जितेंद्र मथुरा के चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल की कार चलाता है. ये ही मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र निवासी शूटर नीरज गौतम और भूषण पंडित को 25 अक्तूबर 2024 को कार में पटना लेकर गया था. इसके एवज में उसे 25 हजार रुपये मिले थे. दोनों ही शूटर होटल में नहीं रुके थे. सभी दिन भर कारोबारी की रेकी करते और रात को रेलवे स्टेशन के पास कार खड़ी करके उसमें ही सो जाते थे.
दोनों शूटर का आपराधिक इतिहास : पटना एसपी सिटी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि फरार दोनों ही शूटर का आपराधिक इतिहास है. फरार शूटर नीरज के खिलाफ 12 मुकदमे और शूटर भूषण पंडित के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट में मुकदमे शामिल हैं. दोनों ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं. एसपी सिटी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि दोनों फरार शूटर के हाथ आने पर ही हत्याकांड से पर्दा उठेगा. हत्या किसने और क्यों कराई ? शूटरों को कितने रुपये दिए गए? इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे. अभी पुलिस ने चांदी कारोबारी निखिल को पीरबहोर थाने में रोजाना हाजिरी लगाने की शर्त पर छोड़ा है.
आगरा के सराफ बाजार में दिनभर रही चर्चा : पटना पुलिस ने चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस के खुलासे को लेकर आगरा के सराफा बाजार में तरह तरह की चर्चांए हो रही हैं. चांदी कारोबारी की हत्या किसने और क्यों कराई? यह सवाल अब भी बना हुआ है. शूटरों को सुपारी देने वाले कौन हैं? इसका खुलासा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में गर्दन काटकर महिला की हत्या, झाड़ियों में फेंकी लाश, 5 दिनों से लापता थी