ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, 97.18% नियोजित शिक्षक सफल - Bihar Niyojit Shikshak - BIHAR NIYOJIT SHIKSHAK

Bihar Niyojit Shikshak : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को शिक्षा विभाग ने खुशखबरी सुना दी. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. कुल 27 विषयों में 5467 शिक्षक सम्मिलित हुए और इनमें 5313 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.18% रहा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 10:35 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. इससे कुछ घंटे पहले ही कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी किया गया था. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 27 विषयों में 97.18% शिक्षक सफल हुए हैं.

यहां देखें रिजल्ट: रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी.

5313 शिक्षक सफल: काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वही जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं. बताते चले की कक्षा 11वीं और 12वीं के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई. सक्षमता परीक्षा में 5467 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 5313 सफल रहे हैं और 154 शिक्षक असफल हुए हैं.

कक्षा 11 और 12 के लिए 27 विषयों के लिए आयोजित हुई सक्षमता परीक्षा में जानिए किस विषय में कितने शिक्षक सम्मिलित हुए और कितने पास हुए:-

  1. अकाउंटेंसी में 331 शिक्षकों में सभी 331 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  2. बांग्ला में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  3. भोजपुरी में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  4. वनस्पति विज्ञान में 162 शिक्षकों में 158 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.53% रहा.
  5. बिजनेस स्टडीज में तीन शिक्षकों में सभी तीन सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  6. रसायन शास्त्र में 208 शिक्षकों में 195 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 93.75% रहा.
  7. वाणिज्य में 15 शिक्षकों में सभी 15 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  8. कंप्यूटर साइंस में 363 शिक्षकों में 362 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.72% रहा.
  9. अर्थशास्त्र में 284 शिक्षकों में 279 शिक्षक सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.24% रहा.
  10. अंग्रेजी में 158 शिक्षकों में 155 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.10% रहा.
  11. एंटरप्रेन्योरशिप में 14 शिक्षकों में सभी 14 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  12. भूगोल में 258 शिक्षकों में 254 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.45% रहा.
  13. हिंदी में 595 शिक्षकों में 583 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.98% रहा.
  14. इतिहास में 865 शिक्षकों में 853 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.61% रहा.
  15. गृह विज्ञान में 341 शिक्षकों में 338 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.12% रहा.
  16. मैथिली में चार शिक्षकों में तीन सफल हुए और सफलता प्रतिशत 75% रहा.
  17. गणित में 171 शिक्षकों में 155 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 90.64% रहा.
  18. संगीत में 273 शिक्षकों में 267 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.80% रहा.
  19. पर्शियन में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  20. दर्शनशास्त्र में 31 शिक्षकों में 29 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 93.55% रहा.
  21. भौतिकी में 118 शिक्षकों में 107 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 90.68% रहा.
  22. राजनीति विज्ञान में 530 शिक्षकों में 519 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.92% रहा.
  23. मनोविज्ञान में 106 शिक्षकों में 100 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 94.34% रहा.
  24. संस्कृत में 28 शिक्षकों में सभी 28 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  25. समाजशास्त्र में 151 शिक्षकों में 148 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.01% रहा.
  26. उर्दू में 161 शिक्षकों में 126 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 78.26% रहा.
  27. जंतु विज्ञान में 294 शिक्षकों में 288 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.96% रहा.
  28. ये भी पढ़ें :-

कक्षा 6 से 8 के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 96.10 प्रतिशत नियोजित शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

बिहार के नियोजित शिक्षकों को HC से बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी - bihar niyojit shikshak

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. इससे कुछ घंटे पहले ही कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी किया गया था. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 27 विषयों में 97.18% शिक्षक सफल हुए हैं.

यहां देखें रिजल्ट: रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी.

5313 शिक्षक सफल: काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वही जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं. बताते चले की कक्षा 11वीं और 12वीं के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई. सक्षमता परीक्षा में 5467 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 5313 सफल रहे हैं और 154 शिक्षक असफल हुए हैं.

कक्षा 11 और 12 के लिए 27 विषयों के लिए आयोजित हुई सक्षमता परीक्षा में जानिए किस विषय में कितने शिक्षक सम्मिलित हुए और कितने पास हुए:-

  1. अकाउंटेंसी में 331 शिक्षकों में सभी 331 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  2. बांग्ला में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  3. भोजपुरी में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  4. वनस्पति विज्ञान में 162 शिक्षकों में 158 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.53% रहा.
  5. बिजनेस स्टडीज में तीन शिक्षकों में सभी तीन सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  6. रसायन शास्त्र में 208 शिक्षकों में 195 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 93.75% रहा.
  7. वाणिज्य में 15 शिक्षकों में सभी 15 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  8. कंप्यूटर साइंस में 363 शिक्षकों में 362 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.72% रहा.
  9. अर्थशास्त्र में 284 शिक्षकों में 279 शिक्षक सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.24% रहा.
  10. अंग्रेजी में 158 शिक्षकों में 155 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.10% रहा.
  11. एंटरप्रेन्योरशिप में 14 शिक्षकों में सभी 14 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  12. भूगोल में 258 शिक्षकों में 254 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.45% रहा.
  13. हिंदी में 595 शिक्षकों में 583 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.98% रहा.
  14. इतिहास में 865 शिक्षकों में 853 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.61% रहा.
  15. गृह विज्ञान में 341 शिक्षकों में 338 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 99.12% रहा.
  16. मैथिली में चार शिक्षकों में तीन सफल हुए और सफलता प्रतिशत 75% रहा.
  17. गणित में 171 शिक्षकों में 155 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 90.64% रहा.
  18. संगीत में 273 शिक्षकों में 267 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.80% रहा.
  19. पर्शियन में एक शिक्षक शामिल हुए और सफल हुए सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  20. दर्शनशास्त्र में 31 शिक्षकों में 29 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 93.55% रहा.
  21. भौतिकी में 118 शिक्षकों में 107 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 90.68% रहा.
  22. राजनीति विज्ञान में 530 शिक्षकों में 519 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.92% रहा.
  23. मनोविज्ञान में 106 शिक्षकों में 100 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 94.34% रहा.
  24. संस्कृत में 28 शिक्षकों में सभी 28 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 100% रहा.
  25. समाजशास्त्र में 151 शिक्षकों में 148 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 98.01% रहा.
  26. उर्दू में 161 शिक्षकों में 126 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 78.26% रहा.
  27. जंतु विज्ञान में 294 शिक्षकों में 288 सफल हुए और सफलता प्रतिशत 97.96% रहा.
  28. ये भी पढ़ें :-

कक्षा 6 से 8 के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 96.10 प्रतिशत नियोजित शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak

बिहार के नियोजित शिक्षकों को HC से बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी - bihar niyojit shikshak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.