पटना: बिहार के एक लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है. बुधवार को सक्षमता प्रथम के सफल नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का सीएम नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. अब से यह विशिष्ट शिक्षक कहलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सक्षमता पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को उन्हीं के विद्यालय जहां वह कार्यरत हैं वहीं पर विशिष्ट शिक्षक के पद पर पदस्थापन करेंगे. इसके बाद शिक्षकों की खुशी दोगुनी हो गई.
सीएम सर थैंक्यू : नियुक्ति पत्र लेने के बाद शिक्षिका अंकित कुमारी ने कहा कि वह सीएम सर को थैंक्यू बोलना चाहती हैं. कल जिस प्रकार स्थानांतरण नीति पर रोक लगी तो मन में संशय हो गया था कि उन लोगों का क्या होगा और विशिष्ट शिक्षक के तौर पर कहां योगदान होगा, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दिया कि वह लोग अपने मूल विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान करेगी. मूल विद्यालय में बनी रहेगी तो इस बात की उन्हें बेहद प्रसन्नता है.
"मुख्यमंत्री से यही मांग भी थी जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है.आज वह काफी खुश हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो घोषणा कर दी है उसे उनको सहूलियत हुई है और अब वह जहां है वहीं पर विशिष्ट शिक्षक के तौर पर कार्य करेंगे, इस बात की उन्हें काफी प्रसन्नता है."-धर्मेंद्र राम, शिक्षक
सीएम की घोषणा से खत्म हुआ डर: मध्य विद्यालय की शिक्षिका श्याम कुमारी ने बताया कि सीएम ने जो आज घोषणा की इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. पहले वह डर रही थी कि विशिष्ट शिक्षक के तौर पर उन्हें कहां भेज दिया जाएगा और जहां भेजा जाएगा तो कैसे रहेंगी, वहां आने जाने की सुविधा क्या होगी, मन में कई दुविधा थी लेकिन सभी सुविधाएं दूर हो गई हैं.
"नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बन गई और उनकी गुणवत्ता पर जो सवाल उठ रहे थे वह भी अब खत्म हो गए हैं. इस बात की तो उन्हें खुशी है ही लेकिन मुख्यमंत्री के घोषणा ने उनकी खुशी को और बढ़ा दी है." - श्याम कुमारी, शिक्षिका
अब दोगुना उत्साह से बच्चों को पढ़ाएंगे: शिक्षक रजनीश कुमार ने कहा कि उन लोगों की जो मांग थी उसे आज मुख्यमंत्री ने मानते हुए घोषणा कर दी है. आज से वह सभी सरकारी कर्मी भी बन गए हैं. ऐसे में सरकार की नीतियों को विद्यालय में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के साथ-साथ बच्चों को दुगने उत्साह से शिक्षा देने के काम में वह लगेंगे.
"मुख्यमंत्री ने उन लोगों की मांग मानकर शिक्षकों की यह दुविधा दूर कर दी है की नई जगह उन्हें नहीं जाना है. ऐसे में अब उन लोगों का भी दायित्व बन गया है कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए वह अपना पूरा प्रयास करें." -शिक्षक रजनीश कुमार
सीएम ने महिलाओं को काफी आगे बढ़ाया: शिक्षिका संध्या कुमारी ने बताया कि वह साल 2017 में विद्यालय में नियोजित शिक्षक के तौर पर जुड़ी थी और आज विशिष्ट शिक्षक का उन्हें नियुक्ति पत्र मिला और अब वह सरकारी कर्मी बन गई है. इसके साथ ही जो उनकी चिंताएं थीं की नई जगह पर जॉइनिंग होगी तो क्या होगा यह भी दूर हो गया है. वह काफी खुश हैं.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश में काफी कुछ किया है जिसका प्रतिफल है कि आज वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभा रही हैं. प्रदेश की सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है."-संध्या कुमारी, शिक्षिका
खत्म किया जाए शिक्षकों के बीच भेद: शिक्षक साकेत कुमार ने बताया कि साल 2012 में वह नियोजित शिक्षक बने थे और आज 13 वर्ष के बाद वह सरकारी शिक्षक बन रहे हैं. इस बात की उन्हें प्रसन्नता है साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की उस बात की भी खुशी है.
"सरकार से उनकी नाराजगी यही है कि विशिष्ट शिक्षक के बाद उन्हें भी विद्यालय अध्यापक बनाया जाता है जैसे बीपीएससी शिक्षकों को बनाया गया. शिक्षकों की अलग-अलग श्रेणी के कारण विद्यालय में शिक्षकों के बीच भेद होंगे." -साकेत कुमार, शिक्षक
18 वर्षों का इंतजार खत्म: शिक्षिका मेदिनी बाला ने कहा कि आज वह बेहद खुश हैं. उनके रिटायरमेंट में महज ढाई वर्ष बचे हैं, लेकिन अब वह नियोजित शब्द उनके नाम से हट गया है और विशिष्ट शिक्षक बन गई हैं. 18 वर्षों से जिस बात का इंतजार था वह पूरा हो गया है. साल 2007 में वह नियोजित शिक्षक बनी थी. अब नियोजित के नाम पर जो अपमान की नजरों से उन्हें देखते थे वह लोग अब नहीं देखेंगे, क्योंकि सभी जानते हैं की परीक्षा पास करके विशिष्ट शिक्षक बनी है.
"मुख्यमंत्री जी ने आज जो घोषणा की उससे उनकी चिंताएं दूर हो गई. अब बचे हुए सेवाकाल में उन्हें कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. सभी बात की खुशी है लेकिन इस बात का मलाल है कि वह सिर्फ सरकारी शिक्षक के तौर पर महज ढाई वर्ष ही काम कर पाएंगी."-मेदिनी बाला, शिक्षिका
ये भी पढ़ें
नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, BPSC के TRE की तर्ज पर होगी सक्षमता परीक्षा, आनंद किशोर का ऐलान