ETV Bharat / state

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी, हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि', बिहार BJP के नेता उत्साहित - Narendra Modi Oath Ceremony - NARENDRA MODI OATH CEREMONY

Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. रविवार शाम को उनका शपथ ग्रहण समारोह होना है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू और नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह हम सब के लिए यह बहुत बड़ा दिन है.

Modi Cabinet
बिहार से कौन बनेगा मोदी सरकार में मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 1:37 PM IST

नीरज बबलू और नीतीश मिश्रा (ETV Bharat)

पटना: बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू और नीतीश मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अब हमारा देश काफी तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जो हम लोग नारा लगाते थे कि भारत विश्व गुरु बनेगा, अब विश्व गुरु बनना तय है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने जा रही है, अब भारत पांचवीं से तीसरे स्थान पर आएगा.

नीतीश को लेकर क्या बोले?: वहीं कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद के ऑफर पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राजनीति में यह सब चलता रहता है. जब उनकी सरकार बन नहीं रही है तो दूसरे को बरगलाने के लिए इस तरह की बातें विपक्ष की ओर से की जा रही है लेकिन हमारे एनडीए के साथी एकजुट हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहले से ही एनडीए के साथ हैं.

"नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ये निश्चित है कि देश हमारा आगे बढ़ेगा और देश हमारा खुशहाल होगा. भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा. विपक्ष का तो काम ही है कि कुछ भी बोलना लेकिन ये सरकार बिना किसी बाधा के 5 साल के अपने कार्यकाल को पूरा करेगी."- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

'तीसरी बार पीएम पद की शपथ असाधारण बात': वहीं, मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के लोग चाहे जो भी कहें लेकिन एनडीए में सभी घटक दल एकजुट हैं. मोदी जी के नेतृत्व पर सभी ने अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई व्यक्ति लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा. हम सब लोगों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है.

"यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेना साधारण बात नहीं है. आजादी के बाद दूसरी बार ये अवसर मिला है. हमसब के लिए खासकर एनडीए के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा दिन है आज."- नीतीश मिश्रा, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:

आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, बिहार के नेताओं को आई कॉल, जानें कौन-कौन लेंगे शपथ? - Narendra Modi Oath Ceremony Live

मोदी 3.0 कैबिनेट में घटेगी यूपी के मंत्रियों की संख्या, जानिए कौन-कौन सांसद हैं रेस में? - UP MINISTERs list IN MODI NEW CABINET

'कांग्रेस को अंगूर नहीं मिला तो खट्टे लगने लगे..' NDA का फुल फॉर्म बताने पर ललन सिंह जमकर बरसे - Lalan Singh

नीरज बबलू और नीतीश मिश्रा (ETV Bharat)

पटना: बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू और नीतीश मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अब हमारा देश काफी तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जो हम लोग नारा लगाते थे कि भारत विश्व गुरु बनेगा, अब विश्व गुरु बनना तय है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने जा रही है, अब भारत पांचवीं से तीसरे स्थान पर आएगा.

नीतीश को लेकर क्या बोले?: वहीं कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद के ऑफर पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राजनीति में यह सब चलता रहता है. जब उनकी सरकार बन नहीं रही है तो दूसरे को बरगलाने के लिए इस तरह की बातें विपक्ष की ओर से की जा रही है लेकिन हमारे एनडीए के साथी एकजुट हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहले से ही एनडीए के साथ हैं.

"नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ये निश्चित है कि देश हमारा आगे बढ़ेगा और देश हमारा खुशहाल होगा. भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा. विपक्ष का तो काम ही है कि कुछ भी बोलना लेकिन ये सरकार बिना किसी बाधा के 5 साल के अपने कार्यकाल को पूरा करेगी."- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

'तीसरी बार पीएम पद की शपथ असाधारण बात': वहीं, मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के लोग चाहे जो भी कहें लेकिन एनडीए में सभी घटक दल एकजुट हैं. मोदी जी के नेतृत्व पर सभी ने अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई व्यक्ति लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा. हम सब लोगों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है.

"यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेना साधारण बात नहीं है. आजादी के बाद दूसरी बार ये अवसर मिला है. हमसब के लिए खासकर एनडीए के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा दिन है आज."- नीतीश मिश्रा, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:

आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, बिहार के नेताओं को आई कॉल, जानें कौन-कौन लेंगे शपथ? - Narendra Modi Oath Ceremony Live

मोदी 3.0 कैबिनेट में घटेगी यूपी के मंत्रियों की संख्या, जानिए कौन-कौन सांसद हैं रेस में? - UP MINISTERs list IN MODI NEW CABINET

'कांग्रेस को अंगूर नहीं मिला तो खट्टे लगने लगे..' NDA का फुल फॉर्म बताने पर ललन सिंह जमकर बरसे - Lalan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.