पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों के लिए हुए पहले चरण के नामांकन को रद्द कर दिया है. बीसीईसीईबी ने नामांकन को रद्द करने की सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है. अब पहले चरण के कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए फिर से अप्लाई करना होगा.
सीट आवंटन रिजल्ट कब होगा जारी: अपनी सूचना में बीसीईसीईबी ने कहा है कि पूर्व में प्रकाशित मेधासूची में परिवर्तन होने के कारण पहले चरण के काउंसिलिंग को रद्द किया गया है. जिसकी वजह से सभी अभ्यर्थियों का नामांकन भी रद्द हो गया है. ऐसे में अब दोबारा अभ्यर्थियों को विकल्प बदलने के लिए विंडो 24 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा और पहले राउंड के तहत सीट आवंटन रिजल्ट 27 सितंबर को जारी किया जाएगा.
क्यों हुआ नामांकन रद्द: बीसीईसीईबी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बिहार सरकार ने तांती (ततवा) जाति को पान/स्वासी से हटा कर ईबीसी कोटि में पुनर्स्थापित करने से संबंधित आदेश दिया है. ऐसे में तांति (ततवा) जाति जो अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में एससी कोटि अंकित किये थे, उन्हें बदलाव करने का मौका देते हुए एससी से ईबीसी कोटि में परिवर्तन करने का निर्देश दिया गया है.
कब तक होगा पहले राउंड का नामांकन: वहीं एससी के कुल 30 अभ्यर्थियों को ईबीसी कोटि में परिवर्तन किया गया है. जिसके कारण यूजीएमएसी-2024 के 21 अगस्त को प्रकाशित मेधासूची में परिवर्तन हो गया है. बीसीईसीईबी ने कहा है कि यह स्थिति उत्पन्न होने के बाद अब राउंड एक के तहत नामांकन और प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 से 30 सितंबर तक होगा. दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की जानकारी बाद में दी जाएगी.
यहां देखें संशोधित मेधासूची: तांती जाति के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में 17 से 18 सितंबर तक की अवधि में अपना आरक्षण कोटि को एससी से ईबीसी में सुधार किया गया है. इसके कारण अभ्यर्थियों का कोटिवार मेधासूची में परिवर्तन हुआ है और यूजीएमएसी- 2024 की पूर्व प्रकाशित मेधासूची को संशोधित किया गया है. संशोधित मेधासूची पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. अभ्यर्थी संशोधित रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.