ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचे, दीवार फांदे तो होगी कानूनी कार्रवाई - BSEB Matric Exam 2024

गुरुवार से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इधर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी परीक्षार्थी और केंद्राधीक्षक के लिए स्पष्ट निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Anand Kishor
Anand Kishor
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 8:22 PM IST

पटना : कल यानी गुरुवार 15 फरवरी से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन शुरू हो रहा है. 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दोनों शिफ्ट में एक ही विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का पहुंचना हर हाल में अनिवार्य है.

बिहार में मैट्रिक परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. कोई परीक्षार्थी लेट होते हैं और गेट फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. परीक्षा में कदाचार फैलाने का उन पर धारा लगाया जाएगा. इसके तहत 2 वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा.

परीक्षार्थी को कब तक पहुंचना है? : यही नहीं आनंद किशोर ने केंद्राधीक्षक को भी निर्देशित किया है. इसमें कहा गया है कि यदि 30 मिनट की समय अवधि खत्म होने के बाद कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और इसके लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 बजे से शुरू होगी इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है.

इंटर परीक्षा से ली सीख : आपको बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान प्रदेश के कई जिलों से यह खबरें सामने आई थी कि 9:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थी गेट फांदकर परीक्षा हॉल में प्रवेश किए थे. कई जगहों पर केंद्राधीक्षक द्वारा 9:00 बजने के बावजूद परीक्षार्थियों के रोने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. ऐसे में इन सबको देखते हुए मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने लेट से पहुंचने के बावजूद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने के लिए यह नियम लाया है.

पटना : कल यानी गुरुवार 15 फरवरी से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन शुरू हो रहा है. 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दोनों शिफ्ट में एक ही विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का पहुंचना हर हाल में अनिवार्य है.

बिहार में मैट्रिक परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. कोई परीक्षार्थी लेट होते हैं और गेट फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. परीक्षा में कदाचार फैलाने का उन पर धारा लगाया जाएगा. इसके तहत 2 वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा.

परीक्षार्थी को कब तक पहुंचना है? : यही नहीं आनंद किशोर ने केंद्राधीक्षक को भी निर्देशित किया है. इसमें कहा गया है कि यदि 30 मिनट की समय अवधि खत्म होने के बाद कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और इसके लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 बजे से शुरू होगी इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है.

इंटर परीक्षा से ली सीख : आपको बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान प्रदेश के कई जिलों से यह खबरें सामने आई थी कि 9:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थी गेट फांदकर परीक्षा हॉल में प्रवेश किए थे. कई जगहों पर केंद्राधीक्षक द्वारा 9:00 बजने के बावजूद परीक्षार्थियों के रोने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. ऐसे में इन सबको देखते हुए मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने लेट से पहुंचने के बावजूद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने के लिए यह नियम लाया है.

ये भी पढ़ें :-

सारण में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मैट्रिक की परीक्षा, सारी तैयारी पूरी

नवादा में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त होगी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.