पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस चुनाव में काफी चौंकाने वाले रिजल्ट हुए. जिन सीटों पर एनडीए को पूरी तरह से उम्मीद थी कि वह सीट जीत रही है, वहां से उनकी हार हुई है. वहीं कई ऐसे सीट रहे जहां इंडिया गठबंधन को उम्मीद भी नहीं थी वहां से वह चुनाव जीते. ईटीवी भारत इस आपको यह बताने जा रहा है कि किस चरण में किन-किन सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के किन-किन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. साथ ही किन-किन सीटों पर दोनों गठबंधनों के सूरमाओं को शिकस्त मिली.
पहले चरण में 3 पर NDA का कब्जा : पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव हुए थे. इन चारों सीटों में से तीन पर एनडीए का कब्जा रहा और एक पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत हुई. औरंगाबाद से तीन बार से सांसद रहे सुशील कुमार सिंह हार गए. यहां से राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा को जीत मिली है. गया से लगातार प्रयासरत पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस बार जीतने में सफल हो गए. वहीं, नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर को जीत मिली है. जमुई से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने जीत दर्ज की है.
दूसरा चरण, पांच में 2 पर NDA जीता : बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर चुनाव हुए. जिसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव हुए. इन पांचो सीटों में से दो पर इंडिया गठबंधन का कब्जा रहा तो, वही दो सीट एनडीए के खाते में गई. एक सीट पूर्णिया पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हुई. किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जीत तर्ज की है तो, कटिहार से तारिक अनवर जीते हैं. भागलपुर से जदयू के अजय मंडल और बांका से जदयू के गिरधारी यादव ने जीत दर्ज की है.
तीसरा चरण NDA के नाम रहा : लोकसभा के तीसरे चरण में पांच सीटों पर चुनाव हुए. जिसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, और खगड़िया में चुनाव हुए. इन पांचो सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा. झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल जीते तो वहीं सुपौल से जदयू के ही दिलेश्वर कामत ने जीत दर्ज की. अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार ने बाजी मारी है तो, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव ने चुनाव जीता. वहीं, खगड़िया से लोजपा रामविलास के दल से खड़े नए उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जीत दर्ज की है.
चौथे चरण में NDA की सभी सीटें बच गई : चौथे चरण में भी एनडीए का कब्जा रहा. दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में एनडीए के लड़ाकों ने फतह हासिल की. दरभंगा से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर जीते तो, उजियारपुर से बीजेपी के ही नित्यानंद राय ने भी जीत हासिल की. समस्तीपुर से लोजपा रामविलास की पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रही शांभवी चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की तो वहीं बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा. इधर, मुंगेर से भी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जीत हासिल की है.
पांचवा चरण, पांचों पर NDA का कब्जा : पांचवें चरण में भी एनडीए का दबदबा रहा. इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में एनडीए के उम्मीदवारों ने फतह हासिल की. सीतामढ़ी से जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर जीते, मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव तो, वहीं मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी निषाद ने जीत हासिल की है. उधर सारण से लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को हराकर एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल की. हाजीपुर से लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ी मार्जिन से चुनाव जीता.
छठा चरण NDA के नाम रहा : छठे चरण में भी एनडीए ने जीत का सिलसिला जारी रखा. 8 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत हासिल की. बाल्मीकिनगर से जदयू के सुनील कुशवाहा जीते तो, पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते. पश्चिमी चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल ने जीत हासिल की तो शिवहर से जदयू की लवली आनंद ने चुनाव जीता. वैशाली से लोजपा रामविलास की वीणा सिंह ने जीत हासिल की तो, गोपालगंज से जदयू के आलोक कुमार सुमन ने चुनाव जीत लिया. वहीं, सिवान से जदयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा जीती तो, महाराजगंज से एक बार फिर बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल की है.
सांतवां चरण, 6 सीटों पर I.N.D.I.A. ने कब्जा जमाया : सातवें चरण में एनडीए की जीत का सिलसिला रुक गया. यहां 8 सीटों में से 6 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमाया और एनडीए मात्र दो सीट ही जीत पाई. आरा लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह चुनाव हार गए. यहां से सीपीआईएमएल के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद चुनाव जीत गए. वहीं बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए. यहां से राजद के सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की है. सासाराम से कांग्रेस के मनोज राम ने बीजेपी के शिवेश राम को हरा दिया.
पाटलिपुत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जीत हासिल की और बीजेपी के रामकृपाल यादव चुनाव हार गए. वहीं, काराकाट से सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह कुशवाहा चुनाव जीत गए. भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को उन्होंने 1 लाख से ज्यादा मतों से शिकस्त दी. एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा यहां तीसरे नंबर पर रहे. इधर, जहानाबाद से भी जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी की हार हुई और सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बाजी मार ली. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक बार फिर से जदयू के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार की जीत हुई. वहीं, दूसरी तरफ पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने भी बड़ी जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें :-
'सरकार तो अब बनेगी ही', लेकिन नीतीश कुमार ने नहीं बताया किसकी? - NITISH KUMAR