पटना: बिहार में विधान परिषद की तीन सीटों पर बीजेपी ने अपने कैंडिटेट के नामों का एलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सामाजिक ताने-बाने का भी ख्याल रखकर चल रही है. जिन तीन लोगों को विधान परिषद का टिकट थमाया गया है उसमें अगड़ा और अतिपिछड़ा शामिल है. अगड़े के रूप में पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को परिषद भेजा जा रहा है. महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष अनामिका सिंह को भी विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा लाल मोहन प्रसाद को भी विधान परिषद का टिकट दिया गया है.
बधाई देने के लिए तांताः दानापुर की रहने वाली भाजपा नेत्री अनामिका सिंह सह बीजेपी प्रवक्ता को एमएलसी का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद दानापुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. भाजपा कार्यकर्ता अनामिका सिंह से मिलकर बधाई दे रहे हैं. बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ था. अनामिका सिंह ने भी भाजपा नेतृत्व को बधाई दी. अनामिका सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग के बिना एमएलसी प्रत्याशी बनना संभव नहीं था.
"हमें बहुत खुशी हो रही है. जो जिम्मेदारी हमको मिलेगी उसको बखूबी निभाऊंगी. बीजेपी ने महिलाओं को आगे करने का काम किया है. भाजपा नेतृत्व काम करने वालों का सम्मान करती है और मैं उसी का एक प्रमाण हूं. सभी के सहयोग के बिना एमएलसी प्रत्याशी बनना संभव नहीं था."- अनामिका सिंह, भाजपा की एमएलसी उम्मीदवार
11 सीटों के लिए हो रहा चुनाव: बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल छह मई 2024 को खत्म हो रहा है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 11 मार्च है. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के अंतिम तारीख 14 मार्च है. 21 मार्च को वोटिंग होगी. 21 को ही नतीजे आएंगे. सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन समेत 11 विधान पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. आरजेडी ने भी अपने 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. जबकि वाम दल का भी पांचवा प्रत्याशी मैदान में है.
इसे भी पढ़ेंः शहनवाज हुसैन का कटा टिकट, मंगल पांडेय को मिला मौका, अगड़ा और अति पिछड़ा पर बीजेपी ने लगाया दांव
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने की डील? MLC चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर RJD विधायक सुधाकर सिंह का बड़ा बयान
इसे भी पढ़ेंः राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया