पटना : उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ में बिहार के नेताओं ने शोक संवेदना जताई है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोशल मीडिया में ट्वीट करके कहा कि ''उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना अत्यन्त दुःखद है.''
उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 2, 2024
राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत पर शोक जताया. सीएम ने कहा कि '' यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.''
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने की घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 2, 2024
हादसे में घायलों के समुचित ईलाज के लिए राज्य सरकार के साथ भारत सरकार लगातार सम्पर्क में है। पीड़ित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है।मैं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी…
मांझी और चिराग पासवान ने भी जताई शोक संवेदना : उधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी हाथरस हादसे पर गहरा शोक जताया और सहानुभूति प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ये हादसा झकझोर देने वाला है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हाथरस भगदड़ का समाचार सुनकर काफी दुखी हुए. उन्होंने तुरंत राज्य सरकार और भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है. शोकाकुल परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. घायल जल्द स्वस्थ्य हों इसकी कामना है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस से आई दुर्घटना की खबर हृदय विदारक है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 2, 2024
सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में कई जानें चली गई एवं कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
ईश्वर मृतक आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें।
हादसे में 116 लोगों की मौत : गौरतलब है कि हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में कई जानें चली गईं. भगदड़ में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. भगदड़ में 116 श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
ये भी पढ़ें-