ETV Bharat / state

हाथरस में भगदड़ : राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर और सीएम नीतीश ने जताया हादसे पर शोक, मांझी-चिराग भी हुए भावुक - Hathras Stamped - HATHRAS STAMPED

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 116 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. दर्दनाक हादसे में तत्काल राहत और बचाव कार्य किया गया. अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों का इलाज चल रहा है. इस हादसे पर बिहार के नेताओं ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 11:04 PM IST

पटना : उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ में बिहार के नेताओं ने शोक संवेदना जताई है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोशल मीडिया में ट्वीट करके कहा कि ''उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना अत्यन्त दुःखद है.''

राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत पर शोक जताया. सीएम ने कहा कि '' यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.''

मांझी और चिराग पासवान ने भी जताई शोक संवेदना : उधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी हाथरस हादसे पर गहरा शोक जताया और सहानुभूति प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ये हादसा झकझोर देने वाला है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हाथरस भगदड़ का समाचार सुनकर काफी दुखी हुए. उन्होंने तुरंत राज्य सरकार और भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है. शोकाकुल परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. घायल जल्द स्वस्थ्य हों इसकी कामना है.

हादसे में 116 लोगों की मौत : गौरतलब है कि हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में कई जानें चली गईं. भगदड़ में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. भगदड़ में 116 श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

ये भी पढ़ें-

पटना : उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ में बिहार के नेताओं ने शोक संवेदना जताई है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोशल मीडिया में ट्वीट करके कहा कि ''उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना अत्यन्त दुःखद है.''

राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत पर शोक जताया. सीएम ने कहा कि '' यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.''

मांझी और चिराग पासवान ने भी जताई शोक संवेदना : उधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी हाथरस हादसे पर गहरा शोक जताया और सहानुभूति प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ये हादसा झकझोर देने वाला है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हाथरस भगदड़ का समाचार सुनकर काफी दुखी हुए. उन्होंने तुरंत राज्य सरकार और भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है. शोकाकुल परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. घायल जल्द स्वस्थ्य हों इसकी कामना है.

हादसे में 116 लोगों की मौत : गौरतलब है कि हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में कई जानें चली गईं. भगदड़ में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. भगदड़ में 116 श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.