बेगूसराय: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक नवंबर को नवगछिया पुलिस जिला में एक व्यक्ति की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. अब बेगूसराय से भी जहरीली शराब से मौत होने का मामला सामने आ रहा है. बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत पर लोगों ने जमकर बवाल काटा. जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया.
शराब करोबारी के ठिकाने पर हमलाः मृत व्यक्ति की पहचान जिनेदपुर वार्ड नंबर एक के रहने वाले जिलेबी साह के पुत्र जीवन साह के रूप में की गई. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शराब के कारोबार करने के आरोप में एक व्यक्ति के घर पर लाठी-डंडा से लैस होकर हमला कर दिया. तोड़-फोड़ की. इस दौरान मौके से एक गैलन शराब बरामद की गयी. हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीणों का कहना था कि इस इलाके में खुले आम शराब बनाई और बेची जा रही है. इसी क्रम में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत हुई है.
पुलिस के सामने काटा बवालः जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने भी जमकर हंगामा किया. काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसकी पुष्टि हो सकेगी कि मौत कैसे हुई है.
कैसे हुई मौत: जीवन साह के पड़ोसी ने बताया कि जहां पर शराब बनायी और बेची जाती है वहीं पर जीवन मवेशी की देख भाल करता था. आज खाली पेट शराब पीकर घर पहुंचा और गिर पड़ा. थोड़ी देर में ही मौत हो गई. पड़ोसी ने बताया कि गांव में यूरिया मिलाकर शराब बनायी जाती है. इस संबंध में एक अन्य ग्रामीण चुनचुन राय ने बताया कि इस इलाके में शराब बनायी और बेची जाती है.
"सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. युवक की मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है."- संजीत पासवान, एएसआई
इसे भी पढ़ेंः