पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. इस कैलेंडर में कुल 41 दिनों की छुट्टी रखी गई है. एनआईए एक्ट, 1881 के मुताबिक कुल 21 छुट्टियां दी गई हैं. इनमें तीन दिन की छुट्टी (रविवार) बर्बाद हुई है. वहीं, बिहार सरकार के सभी कार्यालय में 16 दिन छुट्टी रहेगी, जबकि कुल 22 दिन का प्रतिबंधित अवकाश होगा.
2024 में इतनी छुट्टियां : इससे पहले साल 2024 में सरकारी कर्मचारियों को 36 छुट्टियां मिलती थीं. जिसमें 15 दिन का सामान्य और 17 दिनों का सार्वजनिक अवकाश मिलता था. साथ 20 दिनों का ऐच्छिक अवकाश, जिसमें तीन दिन की छुट्टी ले सकते हैं. इसमें एक दिन की बार्षिक लेखाबंदी अवकाश भी शामिल है.
नियोजित शिक्षकों के तबादले पर फैसला नहीं: कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. शिक्षकों को अभी ट्रांसफर नियमावली को लेकर और इंतजार करना होगा. वहीं कैबिनेट में नौकरी रोजगार को लेकर भी आज कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ.
"सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है."- एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग
एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़: साथ ही इस बात का फैसला लिया गया कि राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप, 2024 का आयोजन होगा. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है. वहीं सीएनजी और सीएनजी का वैट भी घटा दिया गया है. सीएनजी पर लगने वाला वैट 20% की जगह अब 12.5% और पीएच का बात 20% की जगह 5% की दर से लगेगा.
निजी चालकों का होगा बीमा: वहीं बिहार के वैध वाहन चालकों को बीमा की सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 के तहत प्राइवेट वाहन चालकों को ट्रेनिंग से लेकर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. नीतीश कैबिनेट में लिए गए फैसले को लेकर कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें
बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की बैठक, सभी जिलों के एसपी रहेंगे मौजूद - Nitish Kumar
नीतीश की बैठक में नहीं पहुंचे जेडीयू के 3 विधायक, इन विधायकों पर सस्पेंस
Bihar Caste Survey Report पर मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक, मीटिंग में पहुंचे ये दल