ETV Bharat / state

2025 में कुल इतनी हॉलीडे, 3 दिन का हो गया नुकसान, बिहार सरकार छुट्टियों के कैलेंडर को भी मंजूरी - Nitish cabinet meeting

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Nitish Cabinet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 45 एजेंडों को मंजूरी दी गई. इसके साथ 2025 के बिहार सरकार के छुट्टियों के कैलेंडर को भी मंजूरी दे दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. इस कैलेंडर में कुल 41 दिनों की छुट्टी रखी गई है. एनआईए एक्ट, 1881 के मुताबिक कुल 21 छुट्टियां दी गई हैं. इन हॉलीडे में तीन दिन की छुट्टी बर्बाद हुई है. वहीं, बिहार सरकार के सभी कार्यालय में 16 दिन छुट्टी रहेगी जबकि कुल 22 दिन का प्रतिबंधित अवकाश होगा.

नियोजित शिक्षकों के तबादले पर फैसला नहीं:कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. शिक्षकों को अभी ट्रांसफर नियमावली को लेकर और इंतजार करना होगा. वहीं कैबिनेट में नौकरी रोजगार को लेकर भी आज कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

"सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है."- एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़: साथ ही इस बात का फैसला लिया गया कि राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप, 2024 का आयोजन होगा. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है. वहीं सीएनजी और सीएनजी का वैट भी घटा दिया गया है. सीएनजी पर लगने वाला वैट 20% की जगह अब 12.5% और पीएच का बात 20% की जगह 5% की दर से लगेगा.

निजी चालकों का होगा बीमा: वहीं बिहार के वैध वाहन चालकों को बीमा की सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 के तहत प्राइवेट वाहन चालकों को ट्रेनिंग से लेकर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. नीतीश कैबिनेट में लिए गए फैसले को लेकर कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की बैठक, सभी जिलों के एसपी रहेंगे मौजूद - Nitish Kumar

'सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का', CM नीतीश ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की समीक्षा के दौरान दिए यह निर्देश - CM Nitish Kumar

नीतीश की बैठक में नहीं पहुंचे जेडीयू के 3 विधायक, इन विधायकों पर सस्पेंस

Bihar Caste Survey Report पर मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक, मीटिंग में पहुंचे ये दल

पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. इस कैलेंडर में कुल 41 दिनों की छुट्टी रखी गई है. एनआईए एक्ट, 1881 के मुताबिक कुल 21 छुट्टियां दी गई हैं. इन हॉलीडे में तीन दिन की छुट्टी बर्बाद हुई है. वहीं, बिहार सरकार के सभी कार्यालय में 16 दिन छुट्टी रहेगी जबकि कुल 22 दिन का प्रतिबंधित अवकाश होगा.

नियोजित शिक्षकों के तबादले पर फैसला नहीं:कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. शिक्षकों को अभी ट्रांसफर नियमावली को लेकर और इंतजार करना होगा. वहीं कैबिनेट में नौकरी रोजगार को लेकर भी आज कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

"सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कैलेंडर अवकाश, 2025 को मंजूरी दे दी गई. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है."- एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़: साथ ही इस बात का फैसला लिया गया कि राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप, 2024 का आयोजन होगा. 11 से 20 नवंबर को यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा. बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की हरी झंडी दे दी है. वहीं सीएनजी और सीएनजी का वैट भी घटा दिया गया है. सीएनजी पर लगने वाला वैट 20% की जगह अब 12.5% और पीएच का बात 20% की जगह 5% की दर से लगेगा.

निजी चालकों का होगा बीमा: वहीं बिहार के वैध वाहन चालकों को बीमा की सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 के तहत प्राइवेट वाहन चालकों को ट्रेनिंग से लेकर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. नीतीश कैबिनेट में लिए गए फैसले को लेकर कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की बैठक, सभी जिलों के एसपी रहेंगे मौजूद - Nitish Kumar

'सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का', CM नीतीश ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की समीक्षा के दौरान दिए यह निर्देश - CM Nitish Kumar

नीतीश की बैठक में नहीं पहुंचे जेडीयू के 3 विधायक, इन विधायकों पर सस्पेंस

Bihar Caste Survey Report पर मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक, मीटिंग में पहुंचे ये दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.