ETV Bharat / state

बिहार सरकार द्वारा 9 कुख्यात अपराधियों पर इनाम की घोषणा, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट

Bihar Top 10 Criminals: बिहार सरकार के गृह विभाग ने टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी की है. वहीं उन अपराधियों पर बिहार सरकार के द्वारा इनाम की भी घोषणा की गई है. जानें किन-किन अपराधियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

बिहार सरकार
बिहार सरकार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 11:24 AM IST

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार सुशासन राज्य स्थापित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, फिर एक बार बिहार सरकार के द्वारा चार जिलों को चिन्हित कर वहां के कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. सूची में शामिल 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें दरभंगा के 3, बेगूसराय के 4, जमुई एवं जहानाबाद का एक-एक अपराधी शामिल हैं.

9 अपराधियों पर इनाम घोषित: पिछले दिनों ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा 43 कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ 1 लाख से 5 लाख तक का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ के द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिर एक बार आर 4 जिले के 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है.

दरभंगा के तीन अपराधी: बता दें कि बिहार के दरभंगा से तीन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दरभंगा के बहेरी थाना निवासी अंगद सिंह उर्फ विजयवर्धन सिंह है, इस पर पांच कांड दर्ज हैं. सरकार ने इसपर 2 लाख इनाम की घोषणा की है. वहीं मनीष कुमार सिंह उर्फ मनी सिंह पर 20 मामले दर्ज हैं, जिसपर 2 लाख का इनाम, कीर्ति सिंह उर्फ अनु सिंह पर 7 मामला दर्ज है, जिस पर सरकार के द्वारा 1 लाख इनाम की घोषणा की गई है.

बेगूसराय के 4 इनामी कुख्यात: वहीं बेगूसराय के बछवाड़ा थाना के भीखमचक गांव का कन्हैया राम (8 कांड में संलिप्त), इसी जिले के तोघड़ा थाना के बनहारा का सुशील राय (1 कांड), भगवानपुर थाना के नौला का विकास सहनी (4 कांड), सिंघौल ओपी क्षेत्र के रचियाही का मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय (4 कांड) पर 1 लाख की घोषणा की गई है.

इन जिलों के कुख्यात भी शामिल: वहीं जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के गुरूडवाद के सद्दाम मियां(3 कांड) के ऊपर एक लाख रुपए की घोषणा की गई है और जहानाबाद के परसबिगहा थाना के अमैन का धर्मवीर महतो पर उर्फ बादल के ऊपर भी 5 मामले दर्ज हैं, जिसपर सरकार के द्वारा एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी छोटू यादव गिरफ्तार, नवादा पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार सुशासन राज्य स्थापित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, फिर एक बार बिहार सरकार के द्वारा चार जिलों को चिन्हित कर वहां के कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. सूची में शामिल 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें दरभंगा के 3, बेगूसराय के 4, जमुई एवं जहानाबाद का एक-एक अपराधी शामिल हैं.

9 अपराधियों पर इनाम घोषित: पिछले दिनों ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा 43 कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ 1 लाख से 5 लाख तक का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ के द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिर एक बार आर 4 जिले के 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है.

दरभंगा के तीन अपराधी: बता दें कि बिहार के दरभंगा से तीन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दरभंगा के बहेरी थाना निवासी अंगद सिंह उर्फ विजयवर्धन सिंह है, इस पर पांच कांड दर्ज हैं. सरकार ने इसपर 2 लाख इनाम की घोषणा की है. वहीं मनीष कुमार सिंह उर्फ मनी सिंह पर 20 मामले दर्ज हैं, जिसपर 2 लाख का इनाम, कीर्ति सिंह उर्फ अनु सिंह पर 7 मामला दर्ज है, जिस पर सरकार के द्वारा 1 लाख इनाम की घोषणा की गई है.

बेगूसराय के 4 इनामी कुख्यात: वहीं बेगूसराय के बछवाड़ा थाना के भीखमचक गांव का कन्हैया राम (8 कांड में संलिप्त), इसी जिले के तोघड़ा थाना के बनहारा का सुशील राय (1 कांड), भगवानपुर थाना के नौला का विकास सहनी (4 कांड), सिंघौल ओपी क्षेत्र के रचियाही का मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय (4 कांड) पर 1 लाख की घोषणा की गई है.

इन जिलों के कुख्यात भी शामिल: वहीं जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के गुरूडवाद के सद्दाम मियां(3 कांड) के ऊपर एक लाख रुपए की घोषणा की गई है और जहानाबाद के परसबिगहा थाना के अमैन का धर्मवीर महतो पर उर्फ बादल के ऊपर भी 5 मामले दर्ज हैं, जिसपर सरकार के द्वारा एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी छोटू यादव गिरफ्तार, नवादा पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.