ETV Bharat / state

'सुनो.. सुनो.. सुनो.. पुनपुन नदी के आसपास कभी भी गांव में घुस सकता है पानी', SDRF की पेट्रोलिंग - SDRF in Punpun river

BIHAR FLOOD: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तर बिहार के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. कोसी, गंडक, महानंदा और बागमती सहित अन्य नदियां उफान पर है. वहीं एक बार फिर पुनपुन नदी डराने लगी है. एसडीआरएफ की टीम बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जायजा लिया. जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पढ़ें पूरी खबर.

पुनपुन नदी का बढ़ा जलस्तर
पुनपुन नदी का बढ़ा जलस्तर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 6:40 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ हर साल तबाही मचाती है. इसबार पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट रहा है. तमाम नदियां इन दिनों उफान पर है. एक तरफ जहां उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर चल रहा है. ऐसे में अब पटना से सटे पुनपुन समेत विभिन्न नदियों में एक बार फिर से धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन माइकिंग के जरिए नदी तटवर्तीय इलाके में रहने वाले गांव को अलर्ट कर रहा है.

SDRF कर रही पेट्रोलिंग: मंगलवार को पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ बोट के जरिए नदी का जायजा लिया. जहां पर एसडीआरएफ के पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल पुनपुन नदी में कल से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट किया है. जहां पुनपुन में गोताखोर एवं सिविल डिफेंस के जवान मुस्तैद हैं. तटबंध पर चौकीदार और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पुनपुन नदी उफनाई (ETV Bharat)

बढ़ने लगा पुनपुन नदी का जलस्तर: मजिस्ट्रेट लगातार बढ़ते जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ के टीम भी अपने वोट के जरिए पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग अलर्ट मोड में रहें. कभी भी जलस्तर ज्यादा बढ़ सकता है और आसपास के गांव में पानी घुसने से काफी जान माल का नुकसान हो सकता है. इसके अलावा धनरूआ प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ आने पर आठ पंचायत प्रभावित होते हैं.

पुनपुन नदी का बढ़ने लगा जलस्तर
पुनपुन नदी का बढ़ने लगा जलस्तर (ETV Bharat)

"पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ रहा है. तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अगाह किया गया है. एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम उन सबों को सुरक्षा में लगे हुए हैं. हालांकि अभी बाढ़ का खतरा उत्तर नहीं है. लेकिन जब बारिश होती है तो आसपास के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर जाता है."- वीरेंद्र सिंह, सब इस्पेक्टर, एसडीआरएफ, पटना सिटी

पुनपुन नदी एक बार फिर उफनाई
पुनपुन नदी एक बार फिर उफनाई (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर निकले CM नीतीश - Bihar Flood

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, ये कारण हैं जिम्मेदार, कोसी-मेची लिंक से क्या होगा?

सुपौल में आपदा के बीच गूंजी किलकारी, प्रशासन की मदद से गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

मोतिहारी में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूटा, हजारों हेक्टेयर खेत में फैल गया बाढ़ का पानी

न नाव मिली न ठांव, टापू बन चुके गांव में घिरे लोग, चारा लाने गई बेतिया प्रशासन की लाइसेंसी नाव

पटना: बिहार में बाढ़ हर साल तबाही मचाती है. इसबार पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट रहा है. तमाम नदियां इन दिनों उफान पर है. एक तरफ जहां उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर चल रहा है. ऐसे में अब पटना से सटे पुनपुन समेत विभिन्न नदियों में एक बार फिर से धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन माइकिंग के जरिए नदी तटवर्तीय इलाके में रहने वाले गांव को अलर्ट कर रहा है.

SDRF कर रही पेट्रोलिंग: मंगलवार को पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ बोट के जरिए नदी का जायजा लिया. जहां पर एसडीआरएफ के पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल पुनपुन नदी में कल से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट किया है. जहां पुनपुन में गोताखोर एवं सिविल डिफेंस के जवान मुस्तैद हैं. तटबंध पर चौकीदार और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पुनपुन नदी उफनाई (ETV Bharat)

बढ़ने लगा पुनपुन नदी का जलस्तर: मजिस्ट्रेट लगातार बढ़ते जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ के टीम भी अपने वोट के जरिए पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग अलर्ट मोड में रहें. कभी भी जलस्तर ज्यादा बढ़ सकता है और आसपास के गांव में पानी घुसने से काफी जान माल का नुकसान हो सकता है. इसके अलावा धनरूआ प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ आने पर आठ पंचायत प्रभावित होते हैं.

पुनपुन नदी का बढ़ने लगा जलस्तर
पुनपुन नदी का बढ़ने लगा जलस्तर (ETV Bharat)

"पुनपुन नदी में जलस्तर बढ़ रहा है. तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अगाह किया गया है. एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम उन सबों को सुरक्षा में लगे हुए हैं. हालांकि अभी बाढ़ का खतरा उत्तर नहीं है. लेकिन जब बारिश होती है तो आसपास के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर जाता है."- वीरेंद्र सिंह, सब इस्पेक्टर, एसडीआरएफ, पटना सिटी

पुनपुन नदी एक बार फिर उफनाई
पुनपुन नदी एक बार फिर उफनाई (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर निकले CM नीतीश - Bihar Flood

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, ये कारण हैं जिम्मेदार, कोसी-मेची लिंक से क्या होगा?

सुपौल में आपदा के बीच गूंजी किलकारी, प्रशासन की मदद से गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

मोतिहारी में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूटा, हजारों हेक्टेयर खेत में फैल गया बाढ़ का पानी

न नाव मिली न ठांव, टापू बन चुके गांव में घिरे लोग, चारा लाने गई बेतिया प्रशासन की लाइसेंसी नाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.