ETV Bharat / state

कौन है पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, जिसके खिलाफ नालंदा में EOU ने की बड़ी कार्रवाई

नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर ईओयू का शिकंजा कसता जा रहा है. छापेमारी के दौरान उसके घर से महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं.

NEET Paper Leak Case
संजीव मुखिया के घर ईओयू का छापा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

नालंदा: नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू की टीम ने मंगलवार को नालंदा के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बलवापर गांव में पेपर लीक कांड के सरगना संजीव मुखिया के घर पर छापा मारा था. 9 सदस्यीय टीम को कई घंटों तक चली छापेमारी में न केवल कई अहम दस्तावेज मिले हैं, बल्कि उसके द्वारा अर्जित संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.

छापेमारी में क्या मिला?: ईओयू की छापेमारी में संजीव मुखिया के घर से साढ़े 11 लाख से अधिक नकदी रुपये, अपने और परिजनों के नाम पर कई दो पहिया वाहन-चार पहिया वाहन और 16 पहिया वाहनों के कागजात, परिजनों के नाम कई जमीन के कागजात, एक दर्जन से अधिक मोबाइल-लैपटॉप, सोना-चांदी के गहने-बर्तन, विभिन्न बैंकों के पासबुक, वित्तीय संस्थानों में काफी निवेश किए गए कागजात, बीमा पॉलिसी में निवेश के कागजात, वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजात, संपत्तियों के लीज और एकरारनामा के कागजात मिले हैं.

संजीव मुखिया के घर ईओयू का छापा (ETV Bharat)

ईओयू के हाथ लगे अहम दस्तावेज: जांच टीम इन सभी दस्तावेजों का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई करेगी. आय से अधिक संपत्ति और अर्जित परिसंपत्तियों में वृद्धि की भी संभावना है. अधिकारियों ने इस दौरान परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की. साथ ही संजीव मुखिया के द्वारा साल 2016 से अर्जित संपत्ति का ब्यौरा हासिल किया.

"पेपरलीक मामले में आरोपी संजीव मुखिया के घर छापेमारी करने आए थे. 9 सदस्यीय टीम को कई अहम जानकारी मिली है. कुछ जरूरी कागजात भी जब्त किए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी."- सुनील कुमार, डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई

फरार है मास्टमाइंड संजीव मुखिया?: नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा होने के बाद से ही मास्टरमाइंड संजीव मुखिया फरार चल रहा है. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी वह पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ा है. मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों की मानें तो 40 लाख रुपये लेकर प्रश्न पत्र का उत्तर पटना के एक निजी स्कूलों में छात्रों को रटाया गया था.

पेपर लीक का हिस्ट्रीशीटर: संजीव मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. वहां से छुट्टी का आवेदन देकर फरार हो गया था. अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर साक्ष्य भी इकट्ठा किया है लेकिन अबतक उसे अरेस्ट नहीं किया जा सका है. संजीव मुखिया कई सालों से प्रश्न पत्र लीक कर रहा था. 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पहली बार उसका नाम सामने आया था. संजीव मुखिया बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल की हवा खा चुका है.

पत्नी लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव: मुखिया का पुत्र डॉ. शिव कुमार प्रश्न पत्र लिख मामले में वर्तमान में जेल में बंद है. संजीव मुखिया राजनीति में पकड़ बनाने के लिए पत्नी को मंत्री बनना चाहता था. इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़वाया था. चुनाव के दौरान उसने पानी की तरह पैसा बहाया, मगर उसकी पत्नी चुनाव हार गई.

ये भी पढ़ें:

'संजीय मुखिया ने ही वायरल किया था पर्चा' सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड पर EOU की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे - Constable Recruitment Exam 2023

'पेपर लीक की 'कंपनी' चलाता है संजीव मुखिया, सैलरी पर रखे गये सॉल्वर गैंग'.. नीट केस में CBI पूछताछ में खुलासा - NEET leak paper case

मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक, ईओयू का बड़ा खुलासा - Bihar Police Bharti

रॉकी गिरफ्तार, कहां छिपा है NEET पेपर लीक का 'मुखिया'?, ढूंढ रही CBI, भांजा बताएगा ठिकाना? - NEET Paper Leak Case

कहां है नीट पेपर लीक केस का मास्टरमाइंड जिसे ढूंढ रही CBI, संजीव मुखिया की मां बोली - 'नेपाल है..' - NEET PAPER LEAK

नालंदा: नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू की टीम ने मंगलवार को नालंदा के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बलवापर गांव में पेपर लीक कांड के सरगना संजीव मुखिया के घर पर छापा मारा था. 9 सदस्यीय टीम को कई घंटों तक चली छापेमारी में न केवल कई अहम दस्तावेज मिले हैं, बल्कि उसके द्वारा अर्जित संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.

छापेमारी में क्या मिला?: ईओयू की छापेमारी में संजीव मुखिया के घर से साढ़े 11 लाख से अधिक नकदी रुपये, अपने और परिजनों के नाम पर कई दो पहिया वाहन-चार पहिया वाहन और 16 पहिया वाहनों के कागजात, परिजनों के नाम कई जमीन के कागजात, एक दर्जन से अधिक मोबाइल-लैपटॉप, सोना-चांदी के गहने-बर्तन, विभिन्न बैंकों के पासबुक, वित्तीय संस्थानों में काफी निवेश किए गए कागजात, बीमा पॉलिसी में निवेश के कागजात, वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजात, संपत्तियों के लीज और एकरारनामा के कागजात मिले हैं.

संजीव मुखिया के घर ईओयू का छापा (ETV Bharat)

ईओयू के हाथ लगे अहम दस्तावेज: जांच टीम इन सभी दस्तावेजों का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई करेगी. आय से अधिक संपत्ति और अर्जित परिसंपत्तियों में वृद्धि की भी संभावना है. अधिकारियों ने इस दौरान परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की. साथ ही संजीव मुखिया के द्वारा साल 2016 से अर्जित संपत्ति का ब्यौरा हासिल किया.

"पेपरलीक मामले में आरोपी संजीव मुखिया के घर छापेमारी करने आए थे. 9 सदस्यीय टीम को कई अहम जानकारी मिली है. कुछ जरूरी कागजात भी जब्त किए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी."- सुनील कुमार, डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई

फरार है मास्टमाइंड संजीव मुखिया?: नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा होने के बाद से ही मास्टरमाइंड संजीव मुखिया फरार चल रहा है. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी वह पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ा है. मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों की मानें तो 40 लाख रुपये लेकर प्रश्न पत्र का उत्तर पटना के एक निजी स्कूलों में छात्रों को रटाया गया था.

पेपर लीक का हिस्ट्रीशीटर: संजीव मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. वहां से छुट्टी का आवेदन देकर फरार हो गया था. अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर साक्ष्य भी इकट्ठा किया है लेकिन अबतक उसे अरेस्ट नहीं किया जा सका है. संजीव मुखिया कई सालों से प्रश्न पत्र लीक कर रहा था. 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पहली बार उसका नाम सामने आया था. संजीव मुखिया बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल की हवा खा चुका है.

पत्नी लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव: मुखिया का पुत्र डॉ. शिव कुमार प्रश्न पत्र लिख मामले में वर्तमान में जेल में बंद है. संजीव मुखिया राजनीति में पकड़ बनाने के लिए पत्नी को मंत्री बनना चाहता था. इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़वाया था. चुनाव के दौरान उसने पानी की तरह पैसा बहाया, मगर उसकी पत्नी चुनाव हार गई.

ये भी पढ़ें:

'संजीय मुखिया ने ही वायरल किया था पर्चा' सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड पर EOU की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे - Constable Recruitment Exam 2023

'पेपर लीक की 'कंपनी' चलाता है संजीव मुखिया, सैलरी पर रखे गये सॉल्वर गैंग'.. नीट केस में CBI पूछताछ में खुलासा - NEET leak paper case

मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक, ईओयू का बड़ा खुलासा - Bihar Police Bharti

रॉकी गिरफ्तार, कहां छिपा है NEET पेपर लीक का 'मुखिया'?, ढूंढ रही CBI, भांजा बताएगा ठिकाना? - NEET Paper Leak Case

कहां है नीट पेपर लीक केस का मास्टरमाइंड जिसे ढूंढ रही CBI, संजीव मुखिया की मां बोली - 'नेपाल है..' - NEET PAPER LEAK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.