पटना: बिहार शिक्षा विभाग के इन दिनों फर्जी लेटर, अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ खूब वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड का है. यहां बरियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. पत्र में शिक्षकों को विद्यालय में सुबह 5:45 बजे पहुंचने का निर्देश है और 6:00 से चेतना सत्र शुरू करने का निर्देश है. इसके अलावा शिक्षकों को 6:05 में हेड मास्टर के ग्रुप में नोटकैम ऐप के द्वारा फोटो लेकर भेजना भी है.
क्या है टाइमिंग लेटर का सच?: 20 मई से यह पत्र जारी हुआ है. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरियारपुर ने इस संबंध में आज बुधवार को कार्यालय आदेश जारी करते हुए संबंधित पत्र पत्रांक संख्या 216 को फर्जी बताया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वायरल पत्र को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी घोषित किया है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रांक संख्या 216 को प्रेषित किया है और सही पत्रांक को लेकर जानकारी दी है.
शिक्षकों को मिली राहत: नए पत्र के अनुसार शिक्षकों को विद्यालय में 6:00 बजे सुबह में पहुंचना अनिवार्य है और 6:30 बजे चेतना सत्र को संपन्न करना है. यह भी निर्देश दिया गया है कि चेतना सत्र और उपस्थित नोट का मैप के माध्यम से फोटो क्लिक करके एचएम ग्रुप में 6:15 बजे तक भेजना है. इसके बाद 12:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद मिशन दक्ष और स्पेशल कक्षा के दौरान फिर से 12:00 से 1:30 के बीच की समय अवधि में फोटो क्लिक करके ग्रुप में शेयर करना है.