पटना: बिहार में एडीए की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के कोटे में आया है. आज विभागीय मंत्री सह उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि विभाग का पदभार ग्रहण किया है. विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका कार्यालय में स्वागत किया है. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी तमन्ना है कि बिहार खुशहाल हो और सूबे कि किसान भी खुशहाल हो.
"बिहार में 77% लोग अभी भी कृषि पर निर्भर है. किस तरह खुशहाल किसान हो , इसके लिए काम करेंगे. साथ ही कृषि को लेकर अनुसंधान पर ध्यान देने का काम भी करेंगे. कृषि आधारित उद्योग बिहार में ज्यादा से ज्यादा लगे ताकि युवाओं को रोजगार मिले, यह काम भी हम एक मंत्री के रूप में करने का प्रयास करेंगे. केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं, वह ठीक ढंग से बिहार में लागू कराएंगे ताकि किसानों को उसका फायदा हो सके"- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री, बिहार
'भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए दृढ़ संकल्पित': इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमलोग बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. कृषि विभाग एक मुख्य विभाग है, ऐसे में किसी भी प्रकार का करप्शन नहीं होने देंगे. युवाओं को कृषि आधारित लघु उद्योग या कुटीर उद्योग के जरिए रोजगार मिले, इसको लेकर हमें काम करना है.
पीएम से नीतीश की मुलाकात पर क्या बोले?: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिहार में राम राज और सुशासन स्थापित हो, इसके लिए ही हम लोग प्रयास कर रहे हैं. सीएम भी इसी सिलसिले में पीएम मोदी से मिल रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में अब राज्य में तेजी से विकास होगा.
ये भी पढ़ें:
फ्लोर टेस्ट से पहले CM नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर, PM मोदी से करेंगे मुलाकात
सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्री का पदभार संभाला, मांझी की नाराजगी पर बोले- 'विचार करेंगे'
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा