पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है.
लालू यादव से अखिलेश सिंह ने की मुलाकात: कहा जा रहा है कि 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर भी दोनों बड़े नेताओं के बीच बातचीत हुई है. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद जब अखिलेश सिंह बाहर निकले तो मीडिया से दूरी बनाते नजर आए. आपको बता दें कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है.
राज्यसभा के लिए चाहिए लालू का आशीर्वाद: राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस में सस्पंस की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक हैं. अगर अखिलेश सिंह को पार्टी फिर से राज्यसभा भेजने की घोषणा करती है तो उन्हें जरूरी विधायकों के लिए जुगाड़ करना होगा. इसके लिए लालू यादव का आशीर्वाद जरूरी है.
कांग्रेस अधिक सीटों पर ठोक सकती है दावा- सूत्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो रही है यानी उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि इन सब बातों को लेकर लालू प्रसाद यादव से उन्होंने मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से लोकसभा चुनाव नजदीक है और अब महागठबंधन में जनता दल यूनाइटेड साथ नहीं है. ऐसे में कांग्रेस अब अधिक सीटों पर दावा ठोक सकती है.
पढ़ें- BJP-RJD-JDU के लिए रास्ता साफ, बड़ा सवाल- लेफ्ट या कांग्रेस से होगा छठा राज्यसभा सांसद? आंकड़े समझिए