ETV Bharat / state

अमृतलाल मीणा, चैतन्य प्रसाद या कोई तीसरा.. बिहार के मुख्य सचिव की रेस में ये भी नाम - Bihar Chief Secretary - BIHAR CHIEF SECRETARY

Chief Secretary Brajesh Mehrotra:बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है.ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में कुल 10 से 15 नाम रेस में चल रहे हैं. इनमें अमृतलाल मीणा,चैतन्य प्रसाद, केके पाठक, प्रत्यय अमृत, एस सिद्धार्थ सरीखे अधिकारियों के नाम आ रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि ये अहम जिम्मेदारी कौन बखूबी निभा सकता है. किसका पलड़ा भारी है विस्तार से जानें.

बिहार के मुख्य सचिव
बिहार के मुख्य सचिव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 1:26 PM IST

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. जो जानकारी मिल रही है बिहार सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए केंद्र को लेटर नहीं भेजा है. ऐसे में तय है कि 31 अगस्त को बिहार को नया मुख्य सचिव मिल जाएगा. नए मुख्य सचिव को लेकर कई नाम पर चर्चा हो रही है, लेकिन उसमें सीनियरिटी के हिसाब से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अमृतलाल मीणा और बिहार में विकास आयुक्त की कमान संभाल रहे चैतन्य प्रसाद का नाम सबसे आगे है.

Bihar Chief Secretary
31 अगस्त को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा (ETV Bharat)

कौन लेगा ब्रजेश मेहरोत्रा का स्थान?: चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तो उनसे एक साल सीनियर 1989 बैच के अमृतलाल मीणा हैं. दोनों बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. अमृतलाल मीणा यदि मुख्य सचिव बनते हैं तो चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त के पद पर बने रहेंगे. यदि चैतन्य प्रसाद को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो नीतीश कुमार को विकास आयुक्त के पद के लिए नए आईएएस अधिकारी की तलाश करनी होगी. ट्रेंड यह भी रहा है कि जो विकास आयुक्त रहता है उसे ही मुख्य सचिव नीतीश कुमार बनाते रहे हैं लेकिन कई बार अलग हटकर भी निर्णय नीतीश कुमार लेते रहे हैं.

अगस्त में रिटायर हो रहे हैं ब्रजेश मेहरोत्रा: वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 31 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसी साल 4 मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाया गया था. ब्रजेश मेहरोत्रा से पहले आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव थे, लेकिन रिटायरमेंट के अंतिम महीने में बीआरएस ले लिया. नीतीश सरकार ने उन्हें विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है.

Bihar Chief Secretary
एस सिद्धार्थ का कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 तक (ETV Bharat)

नीतीश सरकार ने एक्सटेंशन के लिए नहीं की पहल: सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है ब्रजेश मेहरोत्रा के एक्सटेंशन को लेकर बिहार सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि बिहार को नया मुख्य सचिव मिलेगा. ब्रजेश मेहरोत्रा के रिटायर होने के बाद 8 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के बिहार में बच जाएंगे जिसमें से चैतन्य प्रसाद पहले नंबर पर हैं.

बिहार में 359 पद.. कई खाली: बिहार में प्रशासनिक स्तर पर 359 पद स्वीकृत हैं, उसमें से अभी बिहार में मुख्य सचिव स्तर के 10 पदाधिकारी हैं जिसमें विवेक कुमार सिंह बीआरएस ले चुके हैं . नीतीश कुमार ने उन्हें रेरा का अध्यक्ष बनाया है . ऐसे में नौ मुख्य सचिव स्तर के पदाधिकारी बचे हैं. ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त में रिटायर हो रहे हैं. उनके अलावा चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 13.जुलाई, 2025 में इनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Bihar Chief Secretary
केके पाठक भी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी (ETV Bharat)

केके पाठक भी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 31 जनवरी, 2028 में इनका कार्यकाल पूरा होगा. 1991 बैच के अधिकारियों में प्रत्यय अमृत और एस सिद्धार्थ हैं, दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारियों में से हैं. जहां प्रत्यय अमृत का कार्यकाल 31 जुलाई 2027 में समाप्त होगा तो वहीं एस सिद्धार्थ का कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 में समाप्त होगा. 1993 बैच के दीपक कुमार सिंह और उनकी पत्नी हरजोत कौर हैं. दीपक कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई, 2028 में पूरा होगा तो हरजोत कौर का 31 मई, 2027 में पूरा होगा. इसके बाद 1993 बैच के अधिकारियों में संदीप पौंड्रिक और मिहिर कुमार सिंह है. दोनों का कार्यकाल 2028 में पूरा होने वाला है.

बिहार में मुख्य सचिव के प्रमुख दावेदार:
चैतन्य प्रसाद: 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद गृह विभाग, सामान प्रशासन विभाग, जल संसाधन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ कई विभागों में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. अभी विकास आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं. चैतन्य प्रसाद वरिष्ठतम के साथ नीतीश कुमार और नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी पसंद में से हैं. कभी विवादों में नहीं रहे हैं. अभी हाल में जब लगातार पुल गिरने की घटना सामने आ रही थी तो पहले जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में और फिर विकास आयुक्त के तौर पर सरकार का बचाव करने की कोशिश की. ऐसे भी विकास आयुक्त का पद प्रश्न प्रशासनिक महत्व में दूसरे नंबर का पद माना जाता है और पहले भी यह होता रहा है कि विकास आयुक्त को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जाती रही है. इसलिए सारा समीकरण चैतन्य प्रसाद के साथ फिलहाल फिट बैठ रहा है.

Bihar Chief Secretary
अमृतलाल मीणा होंगे 2025 में सेवानिवृत्त (ETV Bharat)

केके पाठक: केके पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर इनकी पहचान होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्हें कई बड़ी जिम्मेदारी दे चुके हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी जब लागू की गई थी तो इन्हीं के कंधों पर सफल बनाने की जिम्मेदारी थी. स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सहित कहीं विभागों में केके पाठक अपनी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं और प्रभावशाली ढंग से कई काम किए हैं, लेकिन कड़क मिजाज के कारण विवादों में भी रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री केके पाठक को मुख्य सचिव की पद पर बैठाएंगे इसकी संभावना फिलहाल कम है. ऐसे भी 2028 में रिटायर होंगे तो अभी लंबा समय इनके पास है.

प्रत्यय अमृत: 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत हैं और नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. नीतीश कुमार इन्हें एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी हमेशा देते रहे हैं. पथ निर्माण विभाग में प्रत्यय अमृत ने लंबा समय दिया है. स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग , ऊर्जा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और अभी भी इनके पास पथ निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग है . 2027 में प्रत्यय अमृत रिटायर होंगे तो अभी इनके पास समय है इनको लेकर मुख्यमंत्री फिलहाल फैसला लेंगे इसकी संभावना कम है.

Bihar Chief Secretary
चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी (ETV Bharat)

एस सिद्धार्थ: 1991 बैच के आईईएस अधिकारी एस सिद्धार्थ हैं. बिहार के प्रशासनिक महकमे में अब तक कई जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. सिद्धार्थ, 6 मई 2008 से 27 अगस्त 2012 तक नीतीश कुमार के सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ, बिहार के औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और झारखंड के लोहरदगा जिलों के जिलाधिकारी (DM) रह चुके हैं. 2002 से 2007 तक सिद्धार्थ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. गृह विभाग वित्त विभाग उद्योग विभाग सहित कई विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं अभी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं कैबिनेट विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं एस सिद्धार्थ सादगी के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आम लोगों की तरह सब्जी खरीदते हैं, रोड किनारे सैलून में दाढ़ी बनाते और बाल बनाते दिख जाते हैं. नवंबर 2025 में रिटायर्ड होने वाले हैं तो दावेदारों में इनका भी नाम है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति गए अधिकारी में दावेदार: मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी केंद्रीय प्रतिनिधि पर भी हैं जो विभिन्न मंत्रालयों में सचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, जिसमें 1989 बैच के सुनील बर्थवाल,सुजाता चतुर्वेदी और अमृतलाल मीणा 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. 1990 बैच के आइएएस संजय कुमार जून 2026, 1992 बैच के अरुणीश चावला जुलाई और चंचल कुमार जुलाई 2029 में सेवानिवृत्त होंगे.

अमृतलाल मीणा: अमृतलाल मीणा, संजय कुमार और चंचल कुमार नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में माने जाते हैं. अमृतलाल मीणा के नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अमृतलाल मीणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे हैं उसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेवारी दे चुके हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी केंद्रीय प्रतिनिधि पर केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव के पद पर काम कर रहे हैं. अमृतलाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे.

इन नामों की भी चर्चा: इसके अलावा संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2022 में केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर गए हैं. संजय कुमार 2025 यानी कि अगले साल रिटायर होने वाले हैं. वहीं चंचल कुमार, नीतीश कुमार के खासम खास अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. हालांकि चंचल कुमार के पास अभी लंबा समय है. 2029 में रिटायर होंगे.

मुख्य सचिव का चयन कैसे होता है?: ऐसे तो मुख्यमंत्री को ही फैसला लेना है, लेकिन इसमें तीन बातों का ध्यान रखा जाता है. एक तो वरिष्ठता दूसरा परफॉर्मेंस और तीसरा मुख्यमंत्री का मूल्यांकन. मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से भी इस पर राय मशविरा ले सकते हैं, लेकिन गठबंधन में महत्वपूर्ण सहयोगियों की भी बड़ी भूमिका होती है. केंद्र सरकार भी कई बार इसमें बड़ी भूमिका निभाती है. फिलहाल सारी परिस्थितियां नीतीश कुमार के पक्ष में है. इसलिए फैसला उन्हीं को लेना है.

नीतीश कुमार के फैसलों को नजदीक से देखने वाले राजनीतिक विशेषज्ञ प्रिय रंजन भारती का कहना है कि नीतीश कुमार वरिष्ठम का ख्याल रखते रहे हैं, लेकिन कई बार जिनकी चर्चा सबसे अधिक होती है वह भी रेस से बाहर हो जाते हैं. बिहार कैडर के कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और उसमें से कुछ मुख्यमंत्री के काफी करीबी भी रह चुके हैं इसलिए यह तो तय है कि मुख्यमंत्री अपनी मुहर उसी नाम पर लगाएंगे जो उनके इशारों पर ही काम करते रहे हैं.

"केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अमृतलाल मीणा सीनियरिटी के हिसाब से भी सबसे आगे हैं तो बिहार में चैतन्य प्रसाद भी हैं जो विकास आयुक्त का काम अभी देख रहे हैं. इसके अलावा भी कई आईएएस अधिकारी हैं जो नीतीश कुमार के चहेते हैं."- प्रिय रंजन भारती,राजनीतिक विशेषज्ञ

अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद अगले साल हो रहे हैं रिटायर्ड: अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद दोनों 2025 में रिटायर्ड हो रहे हैं. अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है लेकिन उससे पहले दोनों के कार्यकाल पूरा होने की अवधि है. ऐसे में यदि विधानसभा चुनाव इन्हीं दोनों में से किसी के नेतृत्व में कराना हुआ तो एक्सटेंशन देना होगा. ऐसे जो जानकारी मिल रही है अमृतलाल मीणा को नीतीश सरकार बिहार बुला रही है. ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि उन्हें मुख्य सचिव बनाया जा सकता है और यदि मुख्य सचिव नहीं बनाया गया तो विकास आयुक्त उन्हें जरूर बनाया जाएगा . बिहार के मुख्य सचिव के लिए आज से कल तक नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- केके पाठक बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव? चर्चा में नीतीश के ये पसंदीदा IAS भी - Bihar Chief Secretary

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. जो जानकारी मिल रही है बिहार सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए केंद्र को लेटर नहीं भेजा है. ऐसे में तय है कि 31 अगस्त को बिहार को नया मुख्य सचिव मिल जाएगा. नए मुख्य सचिव को लेकर कई नाम पर चर्चा हो रही है, लेकिन उसमें सीनियरिटी के हिसाब से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अमृतलाल मीणा और बिहार में विकास आयुक्त की कमान संभाल रहे चैतन्य प्रसाद का नाम सबसे आगे है.

Bihar Chief Secretary
31 अगस्त को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा (ETV Bharat)

कौन लेगा ब्रजेश मेहरोत्रा का स्थान?: चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तो उनसे एक साल सीनियर 1989 बैच के अमृतलाल मीणा हैं. दोनों बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. अमृतलाल मीणा यदि मुख्य सचिव बनते हैं तो चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त के पद पर बने रहेंगे. यदि चैतन्य प्रसाद को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो नीतीश कुमार को विकास आयुक्त के पद के लिए नए आईएएस अधिकारी की तलाश करनी होगी. ट्रेंड यह भी रहा है कि जो विकास आयुक्त रहता है उसे ही मुख्य सचिव नीतीश कुमार बनाते रहे हैं लेकिन कई बार अलग हटकर भी निर्णय नीतीश कुमार लेते रहे हैं.

अगस्त में रिटायर हो रहे हैं ब्रजेश मेहरोत्रा: वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 31 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसी साल 4 मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाया गया था. ब्रजेश मेहरोत्रा से पहले आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव थे, लेकिन रिटायरमेंट के अंतिम महीने में बीआरएस ले लिया. नीतीश सरकार ने उन्हें विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है.

Bihar Chief Secretary
एस सिद्धार्थ का कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 तक (ETV Bharat)

नीतीश सरकार ने एक्सटेंशन के लिए नहीं की पहल: सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है ब्रजेश मेहरोत्रा के एक्सटेंशन को लेकर बिहार सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि बिहार को नया मुख्य सचिव मिलेगा. ब्रजेश मेहरोत्रा के रिटायर होने के बाद 8 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के बिहार में बच जाएंगे जिसमें से चैतन्य प्रसाद पहले नंबर पर हैं.

बिहार में 359 पद.. कई खाली: बिहार में प्रशासनिक स्तर पर 359 पद स्वीकृत हैं, उसमें से अभी बिहार में मुख्य सचिव स्तर के 10 पदाधिकारी हैं जिसमें विवेक कुमार सिंह बीआरएस ले चुके हैं . नीतीश कुमार ने उन्हें रेरा का अध्यक्ष बनाया है . ऐसे में नौ मुख्य सचिव स्तर के पदाधिकारी बचे हैं. ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त में रिटायर हो रहे हैं. उनके अलावा चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 13.जुलाई, 2025 में इनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Bihar Chief Secretary
केके पाठक भी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी (ETV Bharat)

केके पाठक भी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 31 जनवरी, 2028 में इनका कार्यकाल पूरा होगा. 1991 बैच के अधिकारियों में प्रत्यय अमृत और एस सिद्धार्थ हैं, दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारियों में से हैं. जहां प्रत्यय अमृत का कार्यकाल 31 जुलाई 2027 में समाप्त होगा तो वहीं एस सिद्धार्थ का कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 में समाप्त होगा. 1993 बैच के दीपक कुमार सिंह और उनकी पत्नी हरजोत कौर हैं. दीपक कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई, 2028 में पूरा होगा तो हरजोत कौर का 31 मई, 2027 में पूरा होगा. इसके बाद 1993 बैच के अधिकारियों में संदीप पौंड्रिक और मिहिर कुमार सिंह है. दोनों का कार्यकाल 2028 में पूरा होने वाला है.

बिहार में मुख्य सचिव के प्रमुख दावेदार:
चैतन्य प्रसाद: 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद गृह विभाग, सामान प्रशासन विभाग, जल संसाधन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ कई विभागों में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. अभी विकास आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं. चैतन्य प्रसाद वरिष्ठतम के साथ नीतीश कुमार और नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी पसंद में से हैं. कभी विवादों में नहीं रहे हैं. अभी हाल में जब लगातार पुल गिरने की घटना सामने आ रही थी तो पहले जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में और फिर विकास आयुक्त के तौर पर सरकार का बचाव करने की कोशिश की. ऐसे भी विकास आयुक्त का पद प्रश्न प्रशासनिक महत्व में दूसरे नंबर का पद माना जाता है और पहले भी यह होता रहा है कि विकास आयुक्त को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जाती रही है. इसलिए सारा समीकरण चैतन्य प्रसाद के साथ फिलहाल फिट बैठ रहा है.

Bihar Chief Secretary
अमृतलाल मीणा होंगे 2025 में सेवानिवृत्त (ETV Bharat)

केके पाठक: केके पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर इनकी पहचान होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्हें कई बड़ी जिम्मेदारी दे चुके हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी जब लागू की गई थी तो इन्हीं के कंधों पर सफल बनाने की जिम्मेदारी थी. स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सहित कहीं विभागों में केके पाठक अपनी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं और प्रभावशाली ढंग से कई काम किए हैं, लेकिन कड़क मिजाज के कारण विवादों में भी रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री केके पाठक को मुख्य सचिव की पद पर बैठाएंगे इसकी संभावना फिलहाल कम है. ऐसे भी 2028 में रिटायर होंगे तो अभी लंबा समय इनके पास है.

प्रत्यय अमृत: 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत हैं और नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. नीतीश कुमार इन्हें एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी हमेशा देते रहे हैं. पथ निर्माण विभाग में प्रत्यय अमृत ने लंबा समय दिया है. स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग , ऊर्जा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और अभी भी इनके पास पथ निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग है . 2027 में प्रत्यय अमृत रिटायर होंगे तो अभी इनके पास समय है इनको लेकर मुख्यमंत्री फिलहाल फैसला लेंगे इसकी संभावना कम है.

Bihar Chief Secretary
चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी (ETV Bharat)

एस सिद्धार्थ: 1991 बैच के आईईएस अधिकारी एस सिद्धार्थ हैं. बिहार के प्रशासनिक महकमे में अब तक कई जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. सिद्धार्थ, 6 मई 2008 से 27 अगस्त 2012 तक नीतीश कुमार के सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ, बिहार के औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और झारखंड के लोहरदगा जिलों के जिलाधिकारी (DM) रह चुके हैं. 2002 से 2007 तक सिद्धार्थ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. गृह विभाग वित्त विभाग उद्योग विभाग सहित कई विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं अभी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं कैबिनेट विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं एस सिद्धार्थ सादगी के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आम लोगों की तरह सब्जी खरीदते हैं, रोड किनारे सैलून में दाढ़ी बनाते और बाल बनाते दिख जाते हैं. नवंबर 2025 में रिटायर्ड होने वाले हैं तो दावेदारों में इनका भी नाम है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति गए अधिकारी में दावेदार: मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी केंद्रीय प्रतिनिधि पर भी हैं जो विभिन्न मंत्रालयों में सचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, जिसमें 1989 बैच के सुनील बर्थवाल,सुजाता चतुर्वेदी और अमृतलाल मीणा 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. 1990 बैच के आइएएस संजय कुमार जून 2026, 1992 बैच के अरुणीश चावला जुलाई और चंचल कुमार जुलाई 2029 में सेवानिवृत्त होंगे.

अमृतलाल मीणा: अमृतलाल मीणा, संजय कुमार और चंचल कुमार नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में माने जाते हैं. अमृतलाल मीणा के नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अमृतलाल मीणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे हैं उसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेवारी दे चुके हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी केंद्रीय प्रतिनिधि पर केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव के पद पर काम कर रहे हैं. अमृतलाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे.

इन नामों की भी चर्चा: इसके अलावा संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2022 में केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर गए हैं. संजय कुमार 2025 यानी कि अगले साल रिटायर होने वाले हैं. वहीं चंचल कुमार, नीतीश कुमार के खासम खास अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. हालांकि चंचल कुमार के पास अभी लंबा समय है. 2029 में रिटायर होंगे.

मुख्य सचिव का चयन कैसे होता है?: ऐसे तो मुख्यमंत्री को ही फैसला लेना है, लेकिन इसमें तीन बातों का ध्यान रखा जाता है. एक तो वरिष्ठता दूसरा परफॉर्मेंस और तीसरा मुख्यमंत्री का मूल्यांकन. मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से भी इस पर राय मशविरा ले सकते हैं, लेकिन गठबंधन में महत्वपूर्ण सहयोगियों की भी बड़ी भूमिका होती है. केंद्र सरकार भी कई बार इसमें बड़ी भूमिका निभाती है. फिलहाल सारी परिस्थितियां नीतीश कुमार के पक्ष में है. इसलिए फैसला उन्हीं को लेना है.

नीतीश कुमार के फैसलों को नजदीक से देखने वाले राजनीतिक विशेषज्ञ प्रिय रंजन भारती का कहना है कि नीतीश कुमार वरिष्ठम का ख्याल रखते रहे हैं, लेकिन कई बार जिनकी चर्चा सबसे अधिक होती है वह भी रेस से बाहर हो जाते हैं. बिहार कैडर के कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और उसमें से कुछ मुख्यमंत्री के काफी करीबी भी रह चुके हैं इसलिए यह तो तय है कि मुख्यमंत्री अपनी मुहर उसी नाम पर लगाएंगे जो उनके इशारों पर ही काम करते रहे हैं.

"केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अमृतलाल मीणा सीनियरिटी के हिसाब से भी सबसे आगे हैं तो बिहार में चैतन्य प्रसाद भी हैं जो विकास आयुक्त का काम अभी देख रहे हैं. इसके अलावा भी कई आईएएस अधिकारी हैं जो नीतीश कुमार के चहेते हैं."- प्रिय रंजन भारती,राजनीतिक विशेषज्ञ

अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद अगले साल हो रहे हैं रिटायर्ड: अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद दोनों 2025 में रिटायर्ड हो रहे हैं. अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है लेकिन उससे पहले दोनों के कार्यकाल पूरा होने की अवधि है. ऐसे में यदि विधानसभा चुनाव इन्हीं दोनों में से किसी के नेतृत्व में कराना हुआ तो एक्सटेंशन देना होगा. ऐसे जो जानकारी मिल रही है अमृतलाल मीणा को नीतीश सरकार बिहार बुला रही है. ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि उन्हें मुख्य सचिव बनाया जा सकता है और यदि मुख्य सचिव नहीं बनाया गया तो विकास आयुक्त उन्हें जरूर बनाया जाएगा . बिहार के मुख्य सचिव के लिए आज से कल तक नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- केके पाठक बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव? चर्चा में नीतीश के ये पसंदीदा IAS भी - Bihar Chief Secretary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.