पटनाः पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद से बिहार पुलिस अलर्ट है. पप्पू यादव ने बिहार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय एक्शन में आ गया है. सचिवालय की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही इसकी जांच करने की बात कही है.
बाबा सिद्ध की हत्या के बाद तनाव: बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने अपनी जान पर खतरा बताया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव की मुश्किल है बढ़ी है. पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना के बाद लॉरेंस पर निशाना साधा था. कहा था कि लॉरेंस गैंग को 24 घंटे के अंदर समाप्त कर देंगे. इसके बाद लॉरेंस गैंग के नाम पर पप्पू यादव को धमकी दी गई.
सुरक्षा की मांग पर सरकार गंभीरः पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी थी. ईमेल के जरिए सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखा था. पप्पू यादव ने लॉरेंस गिरोह से जान का खतरा बताया और सरकार से सुरक्षा की मांग की. पप्पू यादव की मांग को सरकार ने गंभीरता से लिया है.
जांच के बाद मिलेगी सुरक्षाः ईमेल के जरिए पप्पू यादव ने कहा है कि लॉरेंस गिरोह की ओर से मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. ऐसी स्थिति में मेरी सुरक्षा को बढ़ाई जाएय मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव राजेश परिमल ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पूरे मामले की छानबीन की जाए. राजेश रंजनपुर पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर जांच की जाए. जांच के बाद उचित कार्रवाई अपेक्षित है.
लॉरेंस के नाम पर दो-दो धमकीः बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम पर दो-दो धमकी मिली. पहली धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और दूसरी धमकी वाट्सएप कॉल के माध्यम से दी गयी. इसमें पप्पू यादव ने बताया है कि धमकी देने वालों ने हत्या कर देने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः
- 'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया
- '24 घंटे में खत्म कर दूंगा..' 'रेकी कर रहा हूं.. मार डालूंगा..' क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए पप्पू यादव
- 'लगता है मेरी हत्या के बाद..' अमित शाह को पप्पू यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
- सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शेर बनकर दे रहा था धमकी, अब गिड़गिड़ा रहा !
- 'पप्पू यादव की सिक्योरिटी बढ़ानी जरूरी' पूर्णिया सांसद के 9 ठिकानों की रेकी, पटना स्थित आवास पर सन्नाटा