पटना : बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गई लेकिन 50 दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार लटका हुआ है. 14 मार्च को भी कैबिनेट विस्तार की चर्चा थी, राजभवन में इसकी तैयारी भी गई गई थी लेकिन बीजेपी की लिस्ट नहीं आई. आज जैसे ही लिस्ट पहुंची दोपहर बाद कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी मिल गई. राज्यपाल गया दौरे पर सुबह 10 बजे रवाना हुए हैं. वहां से दोपहर को लौटेंगे. ऐसे में राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूरी तैयारी है. दोपहर बाद नीतीश के नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह आज : जदयू कोटे से बनने वाले मंत्रियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. पुराने मंत्रियों को ही नीतीश कुमार फिर से मौका देंगे. कुछ मंत्री नए भी बनेंगे, क्योंकि संजय झा राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. बिहार विधान सभा के उपसभापति पद से महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया है, तो महेश्वर हजारी को मंत्री बनाया जाना तय है. पुराने मंत्रियों में अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, शीला मंडल, सुनील कुमार, रत्नेश सदा को फिर से मौका मिलना तय माना जा रहा है. प्रिंस राज को भी बिहार में मंत्री बनाने की चर्चा है.
दोपहर बाद कैबिनेट विस्तार: NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा भी नहीं हुई है. मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने का यह भी एक कारण बताया जा रहा है. बीजेपी की तरफ से सूची मिलते ही उसे राजभवन भेज दिया गया है और मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. बिहार सरकार में अभी नीतीश कुमार सहित कुल 9 मंत्री हैं ऐसे तो 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कल ही कहा था कि ''जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर लेंगे.''
राजभवन की तैयारी पूरी : 14 मार्च को जब विधान परिषद का सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे थे तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज ही फैसला हो जाएगा. ऐसे में चर्चा पुष्ट हो चुकी है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार आज ही होगा. वैसे भी 28 जनवरी से अब तक बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर विपक्ष भी खिंचाई करता आ रहा है. विपक्ष इसको खटपट करार देता रहा है. फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सभी गतिरोध खत्म हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-