ETV Bharat / state

'सेमीफाइनल जीते हैं, फाइनल भी जीतेंगे'- उपचुनाव में मिली जीत के बाद सम्राट का तीखा वार - BIHAR BY ELECTION

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया. एनडीए गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया. भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न मनाया गया.

bjp office
भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 3:38 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होने के बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और मंगल पांडे भी मौजूद रहे. जीत के जश्न मनाने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया.

"जो लोग इस चुनाव को सेमीफाइनल कहते थे, जनता ने उन्हें बड़ा संदेश दिया है. वो कान खोलकर सुन लें. अगला विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ही बाजी मारेगी. हम बिहार की जनता को इसको लेकर धन्यवाद देते हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल. (ETV Bharat)

जनता ने जताया भरोसाः सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. बिहार में जो माहौल महागठबंधन के लोग बनाना चाह रहे थे, जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार ही उनके लिए ठीक है. भाजपा कार्यालय के साथ ही साथ जदयू कार्यालय और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कार्यालय में भी उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

Bihar By election
सम्राट चौधरी. (ETV Bharat)

क्यों कराये गये उप चुनावः लोकसभा चुनाव में रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद चुने गये, इमामगंज के हम (से) विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद बने, बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. जिसके बाद इन चारों विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इन्हीं रिक्त सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. 23 नवंबर को मतगणना हुई.

Bihar By election NDA win
मिठाई खिलाते भाजपा नेता. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होने के बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन और मंगल पांडे भी मौजूद रहे. जीत के जश्न मनाने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया.

"जो लोग इस चुनाव को सेमीफाइनल कहते थे, जनता ने उन्हें बड़ा संदेश दिया है. वो कान खोलकर सुन लें. अगला विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ही बाजी मारेगी. हम बिहार की जनता को इसको लेकर धन्यवाद देते हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल. (ETV Bharat)

जनता ने जताया भरोसाः सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. बिहार में जो माहौल महागठबंधन के लोग बनाना चाह रहे थे, जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार ही उनके लिए ठीक है. भाजपा कार्यालय के साथ ही साथ जदयू कार्यालय और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कार्यालय में भी उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

Bihar By election
सम्राट चौधरी. (ETV Bharat)

क्यों कराये गये उप चुनावः लोकसभा चुनाव में रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद चुने गये, इमामगंज के हम (से) विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद बने, बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. जिसके बाद इन चारों विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इन्हीं रिक्त सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. 23 नवंबर को मतगणना हुई.

Bihar By election NDA win
मिठाई खिलाते भाजपा नेता. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.