ETV Bharat / state

लोकसभा का परिणाम आने से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने की पूजा, सभी 40 सीटों पर जीत का ठोका दावा - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Bihar Lok Sabha Election Results:आज लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. बिहार की सभी 40 सीटों पर मतगणना जारी है. आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बीजेपी की जीत के लिए पटना में पार्टी कार्यकरताओं ने पूजा का आयोजन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Election Results 2024
पटना में बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 8:48 AM IST

पटना में बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

पटना: आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आना है. इसके लिए मैदाम में उतरे उम्मीदवारों के लिए आज अग्नि परीक्षा का दिन है. इस अग्नि परीक्षा में कौन प्रत्याशी जीतेगा यह ईवीएम में कैद मतदाताओं के वोट तय करेंगे. मतों की गिनती शुरू हो गई है. इसी लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वेद विद्यालय में हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया गया.

Lok Sabha Elections 2024
बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

एनडीए की बहुमत का दावा: बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा एनडीए को 40 प्लस सीटों की बहुमत मिलने का दावा किया गया. सरकार एवं पटना लोकसभा सीट प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल के सांसद बनने के लिए भी प्रार्थना की गई. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

Lok Sabha Election Results 2024
बीजेपी की जीत का किया दावा (ETV Bharat)

"मतों की गिनती हो रही है. देश की जनता ने तरक्की और विकास के लिए मतदान किया है और नरेंद्र मोदी पीएम के कुर्सी पर विराजमान होंगे. भारी बहुमत के साथ हमारी सरकार बने इसलिए भगवान से पूजा करके प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के वायरस को इस हवन कुंड में जलाकर राख कर दिया गया है."-कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

इंडिया गठबंधन को बताया वायरस: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब से एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत के बारे में देखा है, तब से खुशी कई गुना बढ़ गई है और आज दोपहर के बाद औपचारिक रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. इस पृथ्वी पर भगवान से बढ़कर दूसरा कोई नहीं है इसलिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटे दिलाए और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. इंडिया गठबंधन को वायरस बताते हुए उन्होंने कहा कि वो इस हवन कुंड में जलाकर राख हो गया है.

Lok Sabha Election Results 2024
पटना में बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

बीजेपी कार्यकरताओं ने की जीत की तैयारी: उन्होंने कहा कि जीत के लिए हम लोग पहले से आस्वस्थ हैं. पहले से लाखों रुपये के लड्डू का आर्डर दिया जा चुका है. आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है. आज एक बार फिर से देश में देव दीपावली भी मनाई जाएगी. इस देव दीपावली में मंदिर से लेकर भाजपा कार्यालय में दीप जलाया जाएगा, आतिशबाजी की जाएगी और अपनी खुशी का इजहार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देश की जनता भी करेगी.

पढ़ें-आज घोषित होंगे बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे, 8 बजे से काउंटिंग, पहले बैलेट पेपर की गिनती - Lok Sabha Election Results 2024

पटना में बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

पटना: आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आना है. इसके लिए मैदाम में उतरे उम्मीदवारों के लिए आज अग्नि परीक्षा का दिन है. इस अग्नि परीक्षा में कौन प्रत्याशी जीतेगा यह ईवीएम में कैद मतदाताओं के वोट तय करेंगे. मतों की गिनती शुरू हो गई है. इसी लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वेद विद्यालय में हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया गया.

Lok Sabha Elections 2024
बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

एनडीए की बहुमत का दावा: बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू के द्वारा एनडीए को 40 प्लस सीटों की बहुमत मिलने का दावा किया गया. सरकार एवं पटना लोकसभा सीट प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल के सांसद बनने के लिए भी प्रार्थना की गई. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

Lok Sabha Election Results 2024
बीजेपी की जीत का किया दावा (ETV Bharat)

"मतों की गिनती हो रही है. देश की जनता ने तरक्की और विकास के लिए मतदान किया है और नरेंद्र मोदी पीएम के कुर्सी पर विराजमान होंगे. भारी बहुमत के साथ हमारी सरकार बने इसलिए भगवान से पूजा करके प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के वायरस को इस हवन कुंड में जलाकर राख कर दिया गया है."-कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

इंडिया गठबंधन को बताया वायरस: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब से एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत के बारे में देखा है, तब से खुशी कई गुना बढ़ गई है और आज दोपहर के बाद औपचारिक रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. इस पृथ्वी पर भगवान से बढ़कर दूसरा कोई नहीं है इसलिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटे दिलाए और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. इंडिया गठबंधन को वायरस बताते हुए उन्होंने कहा कि वो इस हवन कुंड में जलाकर राख हो गया है.

Lok Sabha Election Results 2024
पटना में बीजेपी की जीत के लिए पूजा (ETV Bharat)

बीजेपी कार्यकरताओं ने की जीत की तैयारी: उन्होंने कहा कि जीत के लिए हम लोग पहले से आस्वस्थ हैं. पहले से लाखों रुपये के लड्डू का आर्डर दिया जा चुका है. आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है. आज एक बार फिर से देश में देव दीपावली भी मनाई जाएगी. इस देव दीपावली में मंदिर से लेकर भाजपा कार्यालय में दीप जलाया जाएगा, आतिशबाजी की जाएगी और अपनी खुशी का इजहार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देश की जनता भी करेगी.

पढ़ें-आज घोषित होंगे बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे, 8 बजे से काउंटिंग, पहले बैलेट पेपर की गिनती - Lok Sabha Election Results 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.