पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की राजधानी पटना में मेगा रोड शो होगा. उनके आगमन को लेकर बिहार बीजेपी के साथ-साथ तमाम घटक दलों नेता और कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. रविवार को सुबह से ही सभी नेता अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी का अभिनंदन कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी पोस्ट शेयर किया गया है. उसमें कहा गया है कि जिस तरह क्रिकेट मैच के दौरान आखिरी ओवर में फैंस महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करते हैं, वैसे ही पीएम मोदी के शो का देश बेसब्री से प्रतिक्षा करता है.
'दो चीजों का इंतजार सारा देश करता है': बिहार बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, 'दो चीजों का इंतजार सारा देश करता है.' वहीं कैप्शन में लिखा है, 'बिहार है तैयार, 12 मई का कर रहे इंतजार! मोदी जी आ रहे करने रोड शो, फिर एक बार मोदी सरकार.'
"आजादी के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारत के किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने जा रहा है. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी आज शाम 3 बजे पटना में रोड शो के लिए पहुंचेंगे. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि पूरा पटना भारी से भारी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले और इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बने."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
पटना में पीएम मोदी का रोड शो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. भट्टाचार्य रोड से उनके रोड शो की शुरुआत होगी. पीर मोहानी होते हुए पीएम का काफिला कदमकुआं पहुंचेगा. उसके बाद ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए बाकरगंज के रास्ते उद्योग भवन के पास मोदी का रोड शो समाप्त होगा. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024