पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प तैयार करने का दावा कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को नई पार्टी की घोषणा करने जा रहे हैं. इससे पहले प्रशांत किशोर लगभग 2 साल से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं. पार्टी से नये-नये लोगों को जोड़ रहे हैं. प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को घेरने के लिए '3S' को हथियार बनाया है. उनका मानना है कि यह '3S' नीतीश सरकार की ताबूत की तीन कील साबित होगी.
क्या है पीके का '3S': प्रशांत किशोर के '3S' में तीन 'एस' है. पहला एस का मतलब 'शराबबंदी', दूसरे एस का मतलब 'सर्वे' यानी कि भूमि सर्वे और तीसरे एस का मतलब 'स्मार्ट मीटर' से है. बिहार में इन दिनों तीन मुद्दा सुर्खियों में हैं. इसमें लैंड सर्वे और स्मार्ट मीटर को लेकर इंडिया गठबंधन भी नीतीश सरकार को घेर रही है. लेकिन, प्रशांत किशोर इसमें शराबबंदी को भी जोड़ रहे हैं. प्रशांत किशोर अपनी सभाओं में लोगों को बता रहे हैं कि कैसे शराबबंदी कानून समाप्त करने से बिहार को भला होगा.
पीके का एलान, खत्म होगी शराबबंदीः शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास बैठने वाले लोग शराब का सेवन करते हैं. उनका मानना है कि बिहार में शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी से होने वाले आय को पूरी तरह शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. पीके के अनुसार शराबबंदी से लगभग 20,000 करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है. इन पैसों को शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. पीके का कहना है कि सरकार में आने के 15 मिनट के अंदर शराबबंदी खत्म कर देंगे.
तूल पकड़ रहा स्मार्ट मीटर का मामलाः स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य में सियासी धमाल मचा हुआ है. राजद और कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं जदयू और भाजपा के लोग राजद पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों को जागरूक बनायें. इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर भी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि स्मार्ट मीटर से लोग बाग परेशान हैं. बिजली बिल का अनावश्यक बोझ बढ़ा है.
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा सर्वे का कामः नीतीश सरकार ने जमीन का सर्वे का काम शुरू किया था. सरकार पूरे बिहार में सर्वे का काम करना चाहती है, लेकिन जमीन सर्वे को लेकर लोगों के अंदर काफी असंतोष है. सरकार पर आरोप लग रहा है कि बिना तैयारी के इसे शुरू किया गया और वसूली की जा रही है. पीके ने दावा किया कि सरकार ने हर परिवार में विवाद खड़ा कर दिया है. सरकार के पास जमीन का कोई रिकॉर्ड नहीं है, उल्टे आम लोगों से कह रही है वंशावली और खतियान लाओ. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है.
पीके का फार्मूला नहीं चलेगा-भाजपाः बिहार सरकार पर हो रहे चौतरफा हमले से भाजपा और जदयू के नेता परेशान हैं. वो इन आरोपों से सरकार का बचाव कर रहे हैं. वहीं राजनीतिक विश्लेषक रवि उपाध्याय का मानना है स्मार्ट मीटर नीतीश सरकार के लिए सिर दर्द बन सकती है, इससे आम लोग परेशान हैं, लेकिन जहां तक शराबबंदी का सवाल है तो शराबबंदी से बिहार को फायदा हुआ है. भूमि सर्वे का काम चल रहा है इसमें सुधार की आवश्यकता है.
"कुछ लोग दुकान चला रहे हैं. उन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं है. हम सबसे बड़े दल हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने जा रही है. प्रशांत किशोर का कोई रणनीति और फार्मूला बिहार में चलने वाला नहीं है."- निखिल आनंद, भाजपा नेता
"अगर रिकॉर्ड डिजिटल हो गए तो भविष्य में आम लोगों को सहूलियत होने वाली है. राजनीतिक दल भले ही मुद्दा बना रहे हैं लेकिन जनता इन मुद्दों को किस तरीके से लेती है यह देखने वाली बात होगी."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक
इसे भी पढ़ेंः
- 'स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंको' 1 अक्टूबर से RJD का आंदोलन, जगदानंद सिंह का ऐलान - smart meters in Bihar
- स्मार्ट मीटर पर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक : विपक्ष पर अफवाह फैलान का आरोप, लोगों को जागरूक करने का दिया निर्देश - Nitish Kumar meeting
- 'नीतीश के ताबूत की आखिरी कील भूमि सर्वे, शराबबंदी से भी ज्यादा खतरनाक'- PK का तीखा वार - PRASHANT KISHOR
- 'बिहार सरकार जमीन के सर्वे का काम टालना चाह रही है' बोले प्रशांत किशोर- 'हड़बड़ी में हो रहा काम' - Bihar Land Survey