पटना: बिहार में ठंड की आहट शुरू होते ही राजधानी पटना सहित कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ाता चल जा रहा है. आज राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 तक पहुंच गया है. पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 है. वहीं राजा बाजार क्षेत्र में एक्यूआई 325 तक पहुंच गया है. जबकि पटना के डाक बंगला क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 तक पहुंच गया है.
मानक से 3 गुणों ज्यादा बढ़ा पीएम 10 कण: पटना में लगातार हवा में धूल कण की मात्रा मानक से ज्यादा हो रही है. यही कारण है कि लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. बता दें कि राजधानी पटना में हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा पहुंच गई है. वहीं हवा में पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से दो गुने से भी ज्यादा हो गया है. यही कारण है की राजधानी पटना की हवा पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
पटना की हवा हुई जहरीली: राजधानी पटना के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार यह दावा कर रहा है कि वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर ऊपर ही बढ़ता चला जा रहा है. पटना की हवा की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन और खराब होती चली जा रही है.
देश के 258 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 11, 2024
लिंक: https://t.co/iLGya1Fyci#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @PIB_India @mygovindia pic.twitter.com/aVkQw2YyqA
इन शहरों में बढ़ा प्रदूषण: पटना नगर निगम द्वारा समय-समय पर शहर में सड़कों पर धूलकण नहीं उड़े इसको लेकर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. बावजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा मानक से तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है. कुल मिलाकर देखें तो राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ें-पटना से ज्यादा हाजीपुर की हवा जहरीली, AQI लेवल 339 पहुंचा, प्रदूषण की चपेट में बिहार के 14 शहर