ETV Bharat / state

बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति, विभाग ने जारी की अधिसूचना - Bihar Administrative Service - BIHAR ADMINISTRATIVE SERVICE

Bihar Administrative Service: नीतीश सरकार की ओर से बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति दी गई है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, उन्नति पाने वालों में देवेंद्र कुमार दर्द का भी नाम है शामिल.

Bihar Administrative Service
बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 8:27 PM IST

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति कर दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार ने उन्नति पाने वालों में देवेंद्र कुमार दर्द का भी नाम है शामिल.

लिस्ट में ये अधिकारी शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें गया के देवेन्द्र कुमार दर्द के अलावा, दरभंगा के पवन कुमार मंडल, पटना के प्रभात कुमार, कैमूर के दिलीप कुमार, पटना के आशुतोष कुमार और नालन्दा के प्रशांत अभिषेक को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में कार्यकारी प्रभार दिया गया है. वहीं, मूल कोटि के वरीयता लिस्ट में देवेन्द्र कुमार दर्द 400 नंबर पर है. दर्द के अलावे सभी का 400 से अधिक नंबर है. सभी को वेतनमान स्तर-11 में प्रोन्नति दी गई है.

54 अफसरों का मिला था प्रमोशन: वहीं, दिसंबह महीने में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों का प्रमोशन हुआ था, जिन्हें आईएएस अधिकारी बनाया गया था. इसको लेकर कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की थी. उस लिस्ट में जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली थी, उनमें 2020 बैच के 25, वहीं 2021 बैच के 21 तथा 2022 बैच के आठ अधिकारी शामिल थे.

इससे पहले हुए प्रोन्नति की लिस्ट: बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में 54, नवंबर 2023 में 60, 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 और 2022 के लिए नौ अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली है. मालूम हो कि 2018 व 2019 में कुल 26 बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का प्रमोशन, अब IAS के रूप में देंगे अपनी सेवा

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने छह अधिकारियों को उप सचिव में प्रोन्नति कर दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार ने उन्नति पाने वालों में देवेंद्र कुमार दर्द का भी नाम है शामिल.

लिस्ट में ये अधिकारी शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें गया के देवेन्द्र कुमार दर्द के अलावा, दरभंगा के पवन कुमार मंडल, पटना के प्रभात कुमार, कैमूर के दिलीप कुमार, पटना के आशुतोष कुमार और नालन्दा के प्रशांत अभिषेक को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में कार्यकारी प्रभार दिया गया है. वहीं, मूल कोटि के वरीयता लिस्ट में देवेन्द्र कुमार दर्द 400 नंबर पर है. दर्द के अलावे सभी का 400 से अधिक नंबर है. सभी को वेतनमान स्तर-11 में प्रोन्नति दी गई है.

54 अफसरों का मिला था प्रमोशन: वहीं, दिसंबह महीने में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों का प्रमोशन हुआ था, जिन्हें आईएएस अधिकारी बनाया गया था. इसको लेकर कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय ने प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की थी. उस लिस्ट में जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली थी, उनमें 2020 बैच के 25, वहीं 2021 बैच के 21 तथा 2022 बैच के आठ अधिकारी शामिल थे.

इससे पहले हुए प्रोन्नति की लिस्ट: बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में 54, नवंबर 2023 में 60, 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 और 2022 के लिए नौ अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली है. मालूम हो कि 2018 व 2019 में कुल 26 बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का प्रमोशन, अब IAS के रूप में देंगे अपनी सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.