ETV Bharat / state

'अपने घर भरने में लगे राजनेता', भ्रष्टाचार पर BJP विधायक का बयान - BJP MLA VINOD CHAMOLI

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार और राजनेताओं की भ्रष्ट कार्य संस्कृति पर कटाक्ष किया है.

BJP MLA VINOD CHAMOLI
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 9:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार इन दिनों राज्य स्थापना दिवस की तैयारी में जुटी हुई है. आगामी 9 नवंबर यानि करीब 4 दिन बाद राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार बड़े आयोजन को करने जा रही है. प्रदेश के लिए यह दिन अलग राज्य के रूप में अब तक हुए कार्यों का आकलन करने वाला होता है. एक तरफ धामी सरकार इस दिन प्रदेश में हुए विकास कार्यों को आमजन के सामने रखने जा रही है तो वहीं राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले भाजपा के ही विधायक विनोद चमोली ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसका जवाब सरकार को देना कुछ मुश्किल होगा.

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने राज्य स्थापना दिवस पर पूछे गए सवाल को लेकर जवाब देते हुए कहा कि राज्य में 24 साल बाद भी लोग राज्य को लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि आज भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पाया है और राजनीतिक लोग प्रदेश को प्राथमिकता देने की बजाय अपने घर को भरने में लगे हुए हैं.

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान (VIDEO- ETV Bharat)

भाजपा विधायक विनोद चमोली हमेशा से ही बेबाक बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और राज्य आंदोलन में भी शामिल रहे हैं. विनोद चमोली की छवि सीधा और सपाट बयान देने वाले नेताओं में रही है. ऐसे में उन्होंने राज्य स्थापना दिवस से पहले एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं की कार्य संस्कृति पर सवाल खड़े करते हुए भ्रष्टाचार पर अपना बयान देकर सरकारों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

विनोद चमोली दूसरी बार धर्मपुर विधानसभा से विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले वह देहरादून नगर निगम में मेयर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. विनोद चमोली राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय आंदोलनकारी की भूमिका में रहे हैं और राज्य हित से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रूप से बोलने को लेकर चर्चाओं में भी रहे हैं.

विनोद चमोली के इस बयान ने जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकारों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि विनोद चमोली ने राज्य स्थापना के बाद 24 सालों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड सरकार इन दिनों राज्य स्थापना दिवस की तैयारी में जुटी हुई है. आगामी 9 नवंबर यानि करीब 4 दिन बाद राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार बड़े आयोजन को करने जा रही है. प्रदेश के लिए यह दिन अलग राज्य के रूप में अब तक हुए कार्यों का आकलन करने वाला होता है. एक तरफ धामी सरकार इस दिन प्रदेश में हुए विकास कार्यों को आमजन के सामने रखने जा रही है तो वहीं राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले भाजपा के ही विधायक विनोद चमोली ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसका जवाब सरकार को देना कुछ मुश्किल होगा.

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने राज्य स्थापना दिवस पर पूछे गए सवाल को लेकर जवाब देते हुए कहा कि राज्य में 24 साल बाद भी लोग राज्य को लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि आज भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पाया है और राजनीतिक लोग प्रदेश को प्राथमिकता देने की बजाय अपने घर को भरने में लगे हुए हैं.

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान (VIDEO- ETV Bharat)

भाजपा विधायक विनोद चमोली हमेशा से ही बेबाक बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और राज्य आंदोलन में भी शामिल रहे हैं. विनोद चमोली की छवि सीधा और सपाट बयान देने वाले नेताओं में रही है. ऐसे में उन्होंने राज्य स्थापना दिवस से पहले एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं की कार्य संस्कृति पर सवाल खड़े करते हुए भ्रष्टाचार पर अपना बयान देकर सरकारों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

विनोद चमोली दूसरी बार धर्मपुर विधानसभा से विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले वह देहरादून नगर निगम में मेयर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. विनोद चमोली राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय आंदोलनकारी की भूमिका में रहे हैं और राज्य हित से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रूप से बोलने को लेकर चर्चाओं में भी रहे हैं.

विनोद चमोली के इस बयान ने जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकारों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि विनोद चमोली ने राज्य स्थापना के बाद 24 सालों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.