चंडीगढ़ : चुनाव आयोग के तय शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं लेकिन उससे पहले ही चुनाव की तारीखों को बदलने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है. अब इस मामले को लेकर हरियाणा में सियासत भी खूब हो रही है.
हरियाणा में बदलेगी चुनाव की तारीख : क्या हरियाणा में चुनाव की तारीखों में फेरबदल देखने को मिल सकता है. ये इस वक्त का बड़ा सवाल है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी चुनाव आयोग को ख़त लिखते हुए छुट्टियों का हवाला देते हुए चुनाव की तारीख को बदलने की मांग कर डाली है. बीजेपी के बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग को तारीख बदलने को लेकर लेटर लिखा और छुट्टियों के चलते मतदान के कम होने की आशंका जता दी है. इस बीच बिश्नोई समाज ने भी अपने धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए तारीख बदलने की मांग कर ली है जिस पर चुनाव आयोग मंथन कर रहा है क्योंकि अब तक चुनाव आयोग को इस बारे में अलग-अलग जगहों से 3 ख़त मिल चुके हैं.
चुनाव आयोग से क्या आया अपडेट ? : हालांकि चुनाव आयोग से पूरे मामले को लेकर बड़ा अपडेट आया है. चुनाव आयोग हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने की मांग पर विचार कर रहा है लेकिन उसने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि चुनाव आयोग हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने पर अगले हफ्ते विचार करने जा रहा है जिसके बाद वो अपना फुल एंड फाइनल फैसला सुनाएगा. वहीं माना जा रहा है कि अगर हरियाणा में चुनाव की तारीख में परिवर्तन होता है तो जम्मू-कश्मीर में भी चुनावी तारीख में फेरबदल देखने को मिल सकता है. जो भी हो अगले हफ्ते इस पर फैसला आ जाएगा. आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की मांग चुनाव आयोग के सामने आई हो. इससे पहले साल 2023 में राजस्थान के चुनाव के दौरान भी ऐसी मांग उठी थी और फिर चुनाव की तारीख में फेरबदल भी कर दिया गया था.
क्या बोले दुष्यंत चौटाला ? : वहीं इस बीच फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में वक्त से पहले मतदान के ऐलान से बीजेपी बुरी तरह से घबरा गई है और इसी के चलते मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए पूजन सामग्री से पूजन विधि तक सब कुछ
ये भी पढ़ें : शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर, फिर लगी शर्माने...जानिए फिर क्या कहा ?