ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी CEC की बड़ी बैठक, लोकसभा कैंडिडेट्स पर होगी चर्चा, मीटिंग में पहुंचे सीएम धामी - BJP Big meeting in Delhi

Uttarakhand Lok Sabha Candidates, Uttarakhand Lok Sabha elections ​ लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई राज्यों के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसमें उत्तराखंड के लोकसभा प्रत्याशियों पर भी फैसला होने की उम्मीद है. सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही संगठन मंत्री अजय कुमार भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

Etv Bharat
दिल्ली में आज होगी बीजेपी की बड़ी बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 7:48 PM IST

देहरादून: सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री धामी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन मंत्री अजय कुमार भी दिल्ली में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की अन्य चुनाव संबंधी बैठकों में भी सीएम धामी हिस्सा लेंगे.

बताया जा रहा है कि आज शाम दिल्ली में लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संगठन मंत्री अजय कुमार भी हिस्सा लेंगे. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक में सभी से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

इससे पहले बीती शाम भी उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे. बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. हर लोकसभा सीट पर कई उम्मीदवार नजर टिकाये बैठे हैं. सबसे ज्यादा हरिद्वार, पौड़ी लोकसभा सीट पर नेताओं की नजर है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी नेताओं की नजर: धामी मंत्रिमंडल में अभी चार सीटें खाली हैं. इन सीटों पर भी नेताओं की नजरें टिकी है. चूंकि, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नेताओं को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मंत्रिमंडल की सीटों को भरे जाने पर फैसला हो सकता है. सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर अक्सर इसकी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. सीएम धामी फिर से दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में उम्मीदों से भरे नेताओं की नजरें एक बार फिर इस पर टिक गई हैं. सभी नेता क्षेत्र के साथ ही सियासी समीकरणों के गुणा भाग में लग गये हैं.

देहरादून: सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री धामी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन मंत्री अजय कुमार भी दिल्ली में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की अन्य चुनाव संबंधी बैठकों में भी सीएम धामी हिस्सा लेंगे.

बताया जा रहा है कि आज शाम दिल्ली में लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संगठन मंत्री अजय कुमार भी हिस्सा लेंगे. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक में सभी से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

इससे पहले बीती शाम भी उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे. बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. हर लोकसभा सीट पर कई उम्मीदवार नजर टिकाये बैठे हैं. सबसे ज्यादा हरिद्वार, पौड़ी लोकसभा सीट पर नेताओं की नजर है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी नेताओं की नजर: धामी मंत्रिमंडल में अभी चार सीटें खाली हैं. इन सीटों पर भी नेताओं की नजरें टिकी है. चूंकि, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नेताओं को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मंत्रिमंडल की सीटों को भरे जाने पर फैसला हो सकता है. सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर अक्सर इसकी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. सीएम धामी फिर से दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में उम्मीदों से भरे नेताओं की नजरें एक बार फिर इस पर टिक गई हैं. सभी नेता क्षेत्र के साथ ही सियासी समीकरणों के गुणा भाग में लग गये हैं.

Last Updated : Feb 29, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.