जयपुर: प्रदेश में खाकी के बेड़े में बड़ा बदलाव हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उप अधीक्षक रैंक के 99 आरपीएस अधिकारियों की बदली की है, जबकि दो आरपीएस अफसरों का तबादला निरस्त किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने सोमवार को यह तबादला सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार सुशील मान को वृत्ताधिकारी बालोतरा, मनीष बड़गुजर को वृत्ताधिकारी भीलवाड़ा, अशोक जोशी को वृत्ताधिकारी पचपदरा, भवानी सिंह इंदा को वृत्ताधिकारी रानीवाड़ा, पुष्पेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी शिवगंज और बाबूलाल रैगर को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल बूंदी लगाया गया है.
वहीं, अशोक मीणा को उपाधीक्षक यातायात कोटा, मदनलाल को उपाधीक्षक सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, मनीषा मीणा को वृत्ताधिकारी राजगढ़, उदयसिंह मीणा को वृत्ताधिकारी सवाई माधोपुर, दिलीप मीणा को वृत्ताधिकारी लालसोट, सुरेश शर्मा को वृत्ताधिकारी सीकर ग्रामीण, पूनम बरगड़ को उपाधीक्षक यातायात, सीकर, दशरथ सिंह को वृत्ताधिकारी बानसूर, अंशु जैन को वृत्ताधिकारी खानपुर लगाया गया है.
पढ़ें: प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 26 आरपीएस के तबादले, एक का ट्रांसफर निरस्त
इसी प्रकार प्रदीप कुमार गोयल को एसीपी यातायात पश्चिम, जोधपुर आयुक्तालय, शिप्रा राजावत को वृत्ताधिकारी, विराटनगर के पद पर लगाया गया है, जबकि राजेश सिंवर को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल अजमेर, गजेंद्र सिंह राव को वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़, बाबूलाल विश्नोई को वृत्ताधिकारी मांडलगढ़, कैलाश जाट को वृत्ताधिकारी कठूमर, अनिल जसोरिया को उपाधीक्षक साइबर क्राइम भरतपुर, मुकेश चौधरी को वृत्ताधिकारी शाहपुरा (जयपुर), अभय कुमार को वृत्ताधिकारी सांगोद, कैलाश चौधरी को वृत्ताधिकारी भिवाड़ी, मुकेश चौधरी को उपाधीक्षक यातायात अलवर, विकास कुमार को वृत्ताधिकारी छबड़ा, जयप्रकाश अटल को वृत्ताधिकारी गंगधार, राजेश सोनी को सहायक कमांडेंट, द्वितीय बटालियन, आरएसी, कोटा लगाया गया है. इसी प्रकार हरिराम मीणा को उपाधीक्षक साइबर क्राइम करौली, दुलीचंद गुर्जर को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल करौली, मीना मीणा को वृत्ताधिकारी कैलादेवी, कन्हैयालाल को वृत्ताधिकारी सपोटरा, सीताराम बैरवा को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल, नागौर, अनुज शुभम को वृत्ताधिकारी करौली और आनंद सिंह को एसीपी, बोरानाडा, जोधपुर लगाया गया है.
आदेश के अनुसार जीवन लाल को वृत्ताधिकारी चोहटन, रमेश माचरा को उपाधीक्षक यातायात श्रीगंगानगर, बृजेश कुमार जाट को वृत्ताधिकारी अकलेरा, अब्दुल रहमान को उपाधीक्षक जीआरपी उदयपुर, बंशीलाल चनियां को उपाधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल भरतपुर, उम्मेद सिंह को उपाधीक्षक यातायात नागौर, विजय सिंह को उपाधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी जयपुर, शिवदयाल को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी जयपुर, शालिनी बजाज को उपाधीक्षक साइबर क्राइम अलवर, संदीप सिंह को उपाधीक्षक, जीआरपी जोधपुर, मानाराम गर्ग को वृत्ताधिकारी रामसर (बाड़मेर), प्रियंका वैष्णव को वृत्ताधिकारी जोबनेर, रामकिशन विश्नोई को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल, जयपुर ग्रामीण, अनूप सिंह को वृत्ताधिकारी, धौलपुर ग्रामीण, कृष्ण कुमार यादव को उपाधीक्षक साइबर क्राइम डीग, आकांक्षा चौधरी को वृत्ताधिकारी, भरतपुर ग्रामीण, अमर सिंह राठौड़ को वृत्ताधिकारी नदबई, अनिल शर्मा को सहायक कमांडेंट 13वीं बटालियन आरएसी, जेल सुरक्षा, जयपुर, गिरधर सिंह को वृत्ताधिकारी हिंडौन सिटी, मुनेश मीणा को वृत्ताधिकारी धौलपुर, डॉ पूनम को उपाधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल अलवर, महावीर सिंह को वृत्ताधिकारी थानागाजी, सुगड़सिंह जाटव को उपाधीक्षक यातायात पाली और लाभूराम विश्नोई को वृत्ताधिकारी, सवाई माधोपुर ग्रामीण लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस में बंपर तबादले, डीजीपी ने DSP रैंक के 155 अधिकारी का किया ट्रांसफर
डीजीपी साहू की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रभुलाल कुमावत को वृत्ताधिकारी गंगरार, कमल प्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी रावतभाटा, अनुराग लाटा को उपाधीक्षक डिस्कॉम जयपुर, संजय कुमार आर्य को उपाधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, सत्यनारायण यादव को उपाधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, राजूलाल चौधरी को उपाधीक्षक, सीआईडी एसएसबी जयपुर, शंकर लाल मसूरिया को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल जोधपुर ग्रामीण, कैलाश कंवर को वृत्ताधिकारी, दांतारामगढ़, जाकिर अख्तर को उपाधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, जय सिंह को उपाधीक्षक साइबर क्राइम भिवाड़ी, रामकरण सिंह मलिंडा को वृत्ताधिकारी, मेड़ता सिटी, पिंटू कुमार को उपाधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर, पूजा नागर को उपाधीक्षक साइबर क्राइम बारां लगाया गया है.
इसी प्रकार सायर सिंह को उपाधीक्षक पुलिस अकादमी जयपुर, रविंद्र यादव को उपाधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल भीलवाड़ा, हनुमान सिंह को उपाधीक्षक साइबर क्राइम अजमेर, सोनचंद वर्मा को एसीपी साइबर क्राइम जयपुर आयुक्तालय, अनुपम मिश्रा को वृत्ताधिकारी सांभर, सुरेश कुमार कुड़ी को उपाधीक्षक यातायात झालावाड़, धर्मवीर सिंह को एसीपी सदर, जयपुर आयुक्तालय, अमीर हसन को एसीपी, यातायात दक्षिण, जयपुर आयुक्तालय, संग्राम सिंह भाटी को वृत्ताधिकारी लोहावट, गुमनाराम को एसीपी, यातायात पूर्व जोधपुर आयुक्तालय, महेंद्र कुमार को वृत्ताधिकारी बाड़ी, रमेशचंद तिवाड़ी को वृत्ताधिकारी महवा, राजेंद्र कुमार मीणा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल धौलपुर, राव आनंद कुमार को सहायक कमांडेंट, पांचवीं बटालियन, आरएसी जयपुर, नरेंद्र कुमार को उपाधीक्षक, यातायात भरतपुर, देवेंद्र सिंह को उपाधीक्षक, आबकारी विभाग, संजय बोथरा को वृत्ताधिकारी रींगस, पार्थ शर्मा को वृत्ताधिकारी, गंगाशहर, अशोक कुमार आंजना को उपाधीक्षक यातायात उदयपुर, गोमाराम को वृत्ताधिकारी माउंट आबू, नेत्रपाल सिंह को वृत्ताधिकारी झाड़ोल, विजय सेहरा को उपाधीक्षक पर्यटन विभाग, जयपुर और अमजद खान को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, पुष्पेंद्र सिंह ज्वाला को एसीपी, साइबर क्राइम, जोधपुर आयुक्तालय और खान मोहम्मद को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम बीकानेर लगाया गया है.
इनका तबादला निरस्त: इसके अलावा निसार खान का, उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल, भरतपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है, जबकि किशन सिंह को उपाधीक्षक, यातायात, बीकानेर के पद पर यथावत रखा गया है.