ETV Bharat / state

दुर्ग में कांग्रेस को जोर का झटका, 1200 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल, विजय बघेल की मौजूदगी में थामा भाजपा का झंडा - Congress in Durg

Big blow to Congress in Durg लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दुर्ग में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. करीब 1200 की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान दुर्ग से बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल मौजूद रहे. Lok Sabha Elections,

Big blow to Congress in Durg
दुर्ग में कांग्रेस को जोर का झटका लगा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 7:33 PM IST

दुर्ग: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच दुर्ग में कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या 1200 बताई जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी के नेता गदगद हैं.

दुर्ग में किन क्षेत्रों से नेता बीजेपी में हुए शामिल: दुर्ग में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा भिलाई नगर से नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसेक अलावा वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश का यह कार्यक्रम भिलाई के निजी होटल में रखा गया. इस प्रवेश कार्यक्रम की अगुवाई दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने की. उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे.

"1200 कार्यकर्ता और नेता जो विभिन्न समाज से आते हैं. ये कांग्रेस के पदाधिकारी थे अब ये कार्यकर्ता बनकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं. इस प्रवेश कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 30 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं.": विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी

कांग्रेस से जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें से कई नेता अपने अपने क्षेत्र में प्रभावशाली है. बीजेपी को इसी बहाने उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में ये नेता उनकी बैतरणी पार लगा सकते हैं. बीजेपी नेता इस प्रवेश कार्यक्रम के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद समझिए छत्तीसगढ़ का SWOT फैक्टर

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू, तैयारियों में जुटी बीजेपी

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी

दुर्ग: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच दुर्ग में कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या 1200 बताई जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी के नेता गदगद हैं.

दुर्ग में किन क्षेत्रों से नेता बीजेपी में हुए शामिल: दुर्ग में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा भिलाई नगर से नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसेक अलावा वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश का यह कार्यक्रम भिलाई के निजी होटल में रखा गया. इस प्रवेश कार्यक्रम की अगुवाई दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने की. उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे.

"1200 कार्यकर्ता और नेता जो विभिन्न समाज से आते हैं. ये कांग्रेस के पदाधिकारी थे अब ये कार्यकर्ता बनकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं. इस प्रवेश कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 30 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं.": विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी

कांग्रेस से जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें से कई नेता अपने अपने क्षेत्र में प्रभावशाली है. बीजेपी को इसी बहाने उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में ये नेता उनकी बैतरणी पार लगा सकते हैं. बीजेपी नेता इस प्रवेश कार्यक्रम के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद समझिए छत्तीसगढ़ का SWOT फैक्टर

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू, तैयारियों में जुटी बीजेपी

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर, इलेक्शन में ये मुद्दे हावी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.