चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा कर दिया है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के पार्ट 1, पार्ट 2, पार्ट 3 के भर्ती कर्मचारियों की सैलरी में 8% का इजाफा कर दिया है. कर्मचारियों के वेतनमान में किया गया इजाफा आज ही से लागू भी हो गया है.
HKRN के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा : आपको बता दें कि प्रदेश में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के करीब 1.18 लाख कर्मचारी हैं और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी जिसके बाद हरियाणा सीएम ने ये बड़ा फैसला लिया है. हालांकि कर्मचारियों ने सरकार की पॉलिसी के मुताबिक उन्हें परमानेंट करने की मांग भी की थी, जिसके बाद हरियाणा सीएम ने कर्मचारियों की मांग पर जल्द कार्य योजना तैयार करने का आश्वासन भी दिया था. इससे पहले साल 2023 में भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई गई थी. वहीं सरकार ने कुछ दिन पहले कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया है जिसमें उनसे ट्रांसफर के लिए उनकी चॉइस पूछी जा रही है. सरकार ने तय किया है कि कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव से पहले उनके गृह जिले में भेज दिया जाए.
आज हमने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (#HKRN) के तहत भर्ती कर्मचारियों के वेतन में 8 फ़ीसदी वृद्धि की घोषणा की है: मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP pic.twitter.com/8IwjDjtsJm
— CMO Haryana (@cmohry) July 1, 2024
TGT-PGT टीचरों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के कर्मचारियों के अलावा हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के आदेश पर HKRN के टीजीटी और पीजीटी टीचर्स के सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को भी बढ़ा दिया गया है. सीएम के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है और अब ये टीचर्स शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक स्कूलों में स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सांड ने 2 बुजुर्गों को उठाकर पटका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान
ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम