झालावाड़. जिले की भवानीमंडी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किए. साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ को अपने कपड़ों में छुपाकर उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में था. इस बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जब्त अवैध मादक पदार्थ मेस्क्लिन है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 2 लाख रुपए है. इधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ को मध्य प्रदेश से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंचाने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अब आरोपी से मेस्क्लिन से जुड़े उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.
पढ़ें: शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी डिटेन
इसके अलावा आरोपी के अवैध मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े पुराने रिकॉर्ड्स को भी खंगाल जा रहा है. एसपी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते गठित स्पेशल टीम जिले की सीमाओं पर तैनात है. वहां टीम आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.