ETV Bharat / state

डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 साइबर ठग गिरफ्तार, 13 मोबाइल और 11 फर्जी सिम बरामद - 8 CYBER THUGS ARRESTED

डीग पुलिस ने 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 मोबाइल, 11 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं.

8 cyber thugs arrested
8 साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 8:39 PM IST

डीग: जिला पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 5 साइबर ठगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 7 मोबाइल और 11 फर्जी सिम बरामद की गई है. वहीं गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस का जाब्ता जंगल डाबक इलाके में खोहरे जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी एक झोपड़ी में पहुंचा. वहां पर 5 युवक बैठे हुए थे. जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा. जब युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से 7 मोबाइल और 11 फर्जी सिम कार्ड मिले. जब मोबाइलों को चेक किया गया, तो मोबाइलों में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाये हुए थे. फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आरोपियों से अंश रिसोर्ट को किराए पर देने, महंगे लैपटॉप सस्ते दामों पर देने, पैंसिल की कंपनी में नौकरी लगवाने के विज्ञापन डाले हुए थे.

पढ़ें: पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, कई वारदात में था वांछित - POLICE ARRESTED A CYBER THUG

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन्हीं विज्ञापन के जरिए ठगी करते हैं. ठगी के लिए वह चोरी के मोबाइलों का इस्तेमाल करते हैं और दूसरे लोगों के नाम की फर्जी सिमों से वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गोपालगढ़ थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नकटपुर ईंट भट्टा के पास पीपरोली जाने वाले डामर रोड के पास एक खेत में बने कमरे में तीन लोग बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो, आरोपियों के पास से 6 मोबाइल मिले. आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह हर्षा साईं के नाम से सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगते हैं और उनसे ठगी कर लेते हैं. इसके अलावा सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाते हैं.

पढ़ें: दो साइबर ठग गिरफ्तार : 10 बैंक खातों से 26.65 लाख रुपए का किया फ्रॉड, ऐसे करते थे ठगी - CYBER FRAUD ARRESTED IN JAIPUR

साइबर ठगी और गौ तस्करी पर पंचायत: कामां इलाके के पालड़ी गांव में रविवार को पंचायत आयोजित की गई. पंचायत की अध्यक्षता पालड़ी गांव के सरपंच ब्रजलाल ने की. उन्होंने बताया कि पालड़ी गांव में साइबर ठगी और गौ तस्करी को रोकने के लिए पंचायत आयोजित की गई. कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा भी पंचायत में पहुंचे. पंचायत के दौरान 15 लोगों की निगरानी कमेटी बनाई गई. जो साइबर ठगी और गौ तस्करी करने वाले लोगों पर ध्यान रखेगी. साथ ही उनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाएंगी. पंचायत में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति साइबर ठगी करने वाले आरोपियों की जानकारी देगा, उसे 21 हजार का इनाम दिया जाएगा. साथ ही तीनों गांव में जो भी व्यक्ति गौ तस्करी या गोकशी करेगा, उस पर पंचायत द्वारा 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. जो भी व्यक्ति साइबर ठगी करते हुए पकड़ा गया, उस पर 51 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.

डीग: जिला पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 5 साइबर ठगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 7 मोबाइल और 11 फर्जी सिम बरामद की गई है. वहीं गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस का जाब्ता जंगल डाबक इलाके में खोहरे जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी एक झोपड़ी में पहुंचा. वहां पर 5 युवक बैठे हुए थे. जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा. जब युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से 7 मोबाइल और 11 फर्जी सिम कार्ड मिले. जब मोबाइलों को चेक किया गया, तो मोबाइलों में फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाये हुए थे. फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आरोपियों से अंश रिसोर्ट को किराए पर देने, महंगे लैपटॉप सस्ते दामों पर देने, पैंसिल की कंपनी में नौकरी लगवाने के विज्ञापन डाले हुए थे.

पढ़ें: पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, कई वारदात में था वांछित - POLICE ARRESTED A CYBER THUG

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन्हीं विज्ञापन के जरिए ठगी करते हैं. ठगी के लिए वह चोरी के मोबाइलों का इस्तेमाल करते हैं और दूसरे लोगों के नाम की फर्जी सिमों से वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गोपालगढ़ थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नकटपुर ईंट भट्टा के पास पीपरोली जाने वाले डामर रोड के पास एक खेत में बने कमरे में तीन लोग बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो, आरोपियों के पास से 6 मोबाइल मिले. आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह हर्षा साईं के नाम से सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगते हैं और उनसे ठगी कर लेते हैं. इसके अलावा सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाते हैं.

पढ़ें: दो साइबर ठग गिरफ्तार : 10 बैंक खातों से 26.65 लाख रुपए का किया फ्रॉड, ऐसे करते थे ठगी - CYBER FRAUD ARRESTED IN JAIPUR

साइबर ठगी और गौ तस्करी पर पंचायत: कामां इलाके के पालड़ी गांव में रविवार को पंचायत आयोजित की गई. पंचायत की अध्यक्षता पालड़ी गांव के सरपंच ब्रजलाल ने की. उन्होंने बताया कि पालड़ी गांव में साइबर ठगी और गौ तस्करी को रोकने के लिए पंचायत आयोजित की गई. कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा भी पंचायत में पहुंचे. पंचायत के दौरान 15 लोगों की निगरानी कमेटी बनाई गई. जो साइबर ठगी और गौ तस्करी करने वाले लोगों पर ध्यान रखेगी. साथ ही उनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाएंगी. पंचायत में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति साइबर ठगी करने वाले आरोपियों की जानकारी देगा, उसे 21 हजार का इनाम दिया जाएगा. साथ ही तीनों गांव में जो भी व्यक्ति गौ तस्करी या गोकशी करेगा, उस पर पंचायत द्वारा 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. जो भी व्यक्ति साइबर ठगी करते हुए पकड़ा गया, उस पर 51 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.