ETV Bharat / state

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, हरियाणा से सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - Bhupinder Hooda wishes to players

Bhupinder Hooda Wishes To Players: रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपकि में जाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल में सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से हैं. भारतीय दल में कुल 118 खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ियों का दल शामिल हुआ था.

Bhupinder Hooda Wishes To Players
Bhupinder Hooda Wishes To Players (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 8:24 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और नशे से बचाने के लिए कांग्रेस के शासनकाल में बेहतर खेल नीतियां बनाई गई थी. दरअसल, पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल में सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से हैं. भारतीय दल में कुल 118 खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ियों का दल शामिल हुआ था.

बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को रोहतक में थे. उन्होंने यहां व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, खेल और नौकरी देने के मामले में नंबर वन था. लेकिन आज बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बनाई गई खेल नीति में भी मौजूदा प्रदेश सरकार ने बदलाव कर दिया है. प्रदेश के कई खिलाड़ियों को खेल नीति के मुताबिक भी अभी तक ईनाम राशि नहीं मिली है. उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना चाहिए.

'बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगा मुकाबला': इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री ने देश भर में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी यही चुनाव परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से साफ संकेत दे दिया है कि विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा. वोट काटने वाली पार्टियों का कोई स्थान नहीं है. एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाएगी.

'सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट': एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन था. विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे कराएगी और चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी.

'कांग्रेस ने गरीबों के लिए किए काम': हुड्डा ने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार का भ्रम फैलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब आदमी के हित में रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नारा देती है. यह बात अब प्रदेश की जनता को भी पता चल चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनहित की किसी भी योजना को लागू नहीं किया.

ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का काले कपड़ों में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: "100 दिनों में हरियाणा में 200 वारदातें, क्या सोनीपत एनकाउंटर का श्रेय लेना चाहते हैं हरियाणा CM" - Dushyant Chautala attack Haryana CM

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और नशे से बचाने के लिए कांग्रेस के शासनकाल में बेहतर खेल नीतियां बनाई गई थी. दरअसल, पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल में सबसे ज्यादा 24 खिलाड़ी हरियाणा से हैं. भारतीय दल में कुल 118 खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ियों का दल शामिल हुआ था.

बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को रोहतक में थे. उन्होंने यहां व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, खेल और नौकरी देने के मामले में नंबर वन था. लेकिन आज बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बनाई गई खेल नीति में भी मौजूदा प्रदेश सरकार ने बदलाव कर दिया है. प्रदेश के कई खिलाड़ियों को खेल नीति के मुताबिक भी अभी तक ईनाम राशि नहीं मिली है. उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना चाहिए.

'बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगा मुकाबला': इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री ने देश भर में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी यही चुनाव परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से साफ संकेत दे दिया है कि विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा. वोट काटने वाली पार्टियों का कोई स्थान नहीं है. एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाएगी.

'सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट': एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन था. विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे कराएगी और चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी.

'कांग्रेस ने गरीबों के लिए किए काम': हुड्डा ने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार का भ्रम फैलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब आदमी के हित में रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नारा देती है. यह बात अब प्रदेश की जनता को भी पता चल चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनहित की किसी भी योजना को लागू नहीं किया.

ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का काले कपड़ों में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: "100 दिनों में हरियाणा में 200 वारदातें, क्या सोनीपत एनकाउंटर का श्रेय लेना चाहते हैं हरियाणा CM" - Dushyant Chautala attack Haryana CM

Last Updated : Jul 14, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.