दुर्ग : छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस 24 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. प्रदेश की कानून व्यवस्था,भ्रष्टाचार और दूसरे विषयों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है. जिसे लेकर कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग जिलों में संगठन की बैठक ले रहे हैं.
पूर्व सीएम ने ली संगठन की बैठक : इसी कड़ी में दुर्ग जिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता एकजुट हुए. दुर्ग कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया.
'' लगातार छत्तीसगढ़ में लूट,हत्या,चोरी,चाकू बाजी,डकैती जैसे अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.''- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग
बीजेपी की सरकार में बिजली हाफ,बिल फुल : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा को घेरने की बात कही.उन्होंने कहा कि हमारे समय में बिजली हाफ था और बिजली लोगों को फुल मिलती थी. जब से विष्णुदेव सरकार आई बिजली सप्लाई हाफ हो गई है. बिजली बिल फुल हो गया है.वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही घटनाएं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.अपराधियों को बीजेपी सरकार संरक्षण देने का काम कर रही है.
चुनाव के बाद कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन : आपको बता दें कि 24 जुलाई को प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और बलौदा बाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का यह पहला बड़ा प्रदर्शन है. विधानसभा घेराव को लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी साल के अंत में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार की विफलताओं और बिगड़ी लचर कानून व्यवस्थाओं को लेकर ये प्रदर्शन होगा.