ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के डेमो पर भूपेंद्र सिंह का बयान, कांग्रेस ने पहले ही मान ली हार - भूपेंद्र सिंह का दिग्विजय पर बयान

Bhupendra Singh on Congress: राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने EVM और VVPAT को लेकर एक डेमो दिया और बताया कि किस तरह मशीनरी से छेड़छाड़ की जाती है. इस पर बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है.

Bhupendra Singh on Congress
दिग्विजय सिंह के डेमो पर भूपेंद्र सिंह का बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:20 PM IST

दिग्विजय सिंह के डेमो पर भूपेंद्र सिंह का बयान

सागर। एक तरफ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ईव्हीएम (EVM) व्हीव्हीपैट(VVPAT) में गड़बड़ी का लाइव डेमो दिया. दिग्विजय सिंह के लाइव डेमो के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री व आगामी लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड क्लस्टर की प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के इस प्रदर्शन से साफ है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष को अपनी हार साफ नजर आ रही है. इसलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.

क्या कहा पूर्व मंत्री ने

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री व भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुंदेलखंड क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है. इस सिलसिले में भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड की लोकसभा की चार सीटों की तैयारियां तेज कर दी है. सागर, दमोह, खजुराहो और टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र सिंह जहां दमोह में पहले ही लोकसभा की तैयारी का जायजा ले चुके हैं. वहीं आज उन्होंने सागर लोकसभा सीट के लिए संगठन की तैयारी का जायजा लिया. जब उनसे राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह के डेमो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ये विषय कोई नया नहीं है. कांग्रेस और बाकी लोग हमेशा इस तरह की बात करते रहते हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कई बार इस विषय पर काफी चर्चा हुई है और सब कुछ हुआ है. चुनाव परिणाम जब आते हैं, तब वह इस विषय पर कोई बात नहीं करते हैं, क्योंकि विपक्ष को यह लगता है कि किसी भी स्थिति में लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते हैं. इसलिए पहले से ईवीएम, चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस ने पहले से ही पराजय स्वीकार कर ली है. इसलिए पहले से ही ईव्हीएम पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

यहां पढ़ें...

क्या आरोप लगाए दिग्विजय सिंह ने

राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हुए. तकनीकी विशेषज्ञों ने ईवीएम मशीन से वोटिंग में वोट से छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया. इस लाइव डेमो में पत्रकारों ने भी EVM का बटन दबाकर गड़बड़ी को समझा. डेमो के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी इलेक्शन प्रोसेस का मालिक न मतदाता, न अधिकारी-कर्मचारी है. इसका मालिक सॉफ्टवेयर बनाने और सॉफ्टवेयर डालने वाला है. सागर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब दे रहे थे.

दिग्विजय सिंह के डेमो पर भूपेंद्र सिंह का बयान

सागर। एक तरफ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ईव्हीएम (EVM) व्हीव्हीपैट(VVPAT) में गड़बड़ी का लाइव डेमो दिया. दिग्विजय सिंह के लाइव डेमो के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री व आगामी लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड क्लस्टर की प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के इस प्रदर्शन से साफ है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष को अपनी हार साफ नजर आ रही है. इसलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.

क्या कहा पूर्व मंत्री ने

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री व भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुंदेलखंड क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है. इस सिलसिले में भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड की लोकसभा की चार सीटों की तैयारियां तेज कर दी है. सागर, दमोह, खजुराहो और टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र सिंह जहां दमोह में पहले ही लोकसभा की तैयारी का जायजा ले चुके हैं. वहीं आज उन्होंने सागर लोकसभा सीट के लिए संगठन की तैयारी का जायजा लिया. जब उनसे राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह के डेमो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ये विषय कोई नया नहीं है. कांग्रेस और बाकी लोग हमेशा इस तरह की बात करते रहते हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कई बार इस विषय पर काफी चर्चा हुई है और सब कुछ हुआ है. चुनाव परिणाम जब आते हैं, तब वह इस विषय पर कोई बात नहीं करते हैं, क्योंकि विपक्ष को यह लगता है कि किसी भी स्थिति में लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते हैं. इसलिए पहले से ईवीएम, चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस ने पहले से ही पराजय स्वीकार कर ली है. इसलिए पहले से ही ईव्हीएम पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

यहां पढ़ें...

क्या आरोप लगाए दिग्विजय सिंह ने

राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हुए. तकनीकी विशेषज्ञों ने ईवीएम मशीन से वोटिंग में वोट से छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया. इस लाइव डेमो में पत्रकारों ने भी EVM का बटन दबाकर गड़बड़ी को समझा. डेमो के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी इलेक्शन प्रोसेस का मालिक न मतदाता, न अधिकारी-कर्मचारी है. इसका मालिक सॉफ्टवेयर बनाने और सॉफ्टवेयर डालने वाला है. सागर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.