आजमगढ़: जिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि समाजवादी पार्टी का चरित्र रहा है सनातन धर्म को कलंकित करना. संभल में जो सर्वे हो रहा है, वह न्यायालय के आदेश पर हो रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व राज्यपाल फागू चौहान के पत्नी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी के निधन के बाद उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वह भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि सपा हमेशा से सनातन की विरोधी रही है. आप देखें किस प्रकार अयोध्या में कारसेवकों का नरसंहार कराने का कार्य किया गया. साधु, संत, महात्मा, मठ-मंदिर के बारे में सपा के लोग जिस प्रकार बयानबाजी करते हैं, उनका एजेंडा है सनातन को गाली देकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी का निर्देश- 6 से 10 जनवरी तक स्कूल-कॉलेजों में होंगे सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रोग्राम - ROAD SAFETY AWARENESS
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा, कि संभल में सर्वे का जो विषय है, उसका सर्वे करने का आदेश न्यायालय ने दिया है. सपा में जिस प्रकार की पारिवारिक लड़ाई चल रही है, इस लड़ाई में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे सरकार के कार्यो पर पूरा भरोसा है. आज जो कानून का राज है, उस पर हमेशा हम लोगों का विश्वास रहा है. सपा ने हमेशा कानून के साथ खिलवाड़ किया है और चुनौती देने का कार्य किया है. आपने देखा संभल में किस प्रकार की घटना हुई. सर्वे के दौरान इन लोगों ने किस प्रकार से बवाल किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, कि 2027 में हम मोदी और योगी की रणनीति पर कार्य करते हुए फिर अपनी सरकार बनाएंगे. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर चलती है. संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर हम आगे बढ़ने का कार्य करते हैं.
यह भी पढ़ें - बंटोगे तो कटोगे से लेकर नीली क्रांति का फैशन शो; 8 ऐसे बयान, जिन्होंने 2024 में लाया तूफान - UP 2024 CONTROVERSIAL STATEMENT