वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जानकारी के लिए विद्यार्थियों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, अब एक क्लिक में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी तरीके की जानकारी प्राप्त होगी. इसके लिए बाकायदा BHU ने नमस्ते BHU एप की शुरुआत की है. जो न सिर्फ विश्वविद्यालय की डिजिटल कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा मजबूत करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को एक स्थान पर विश्वविद्यालय से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
नमस्ते बीएचयू एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप में विश्वविद्यालय के संस्थान, संकाय, विभाग, वहां चलाए जा रहे शैक्षणिक पाठ्यक्रम साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारी, अधिकारी, शिक्षक, पदाधिकारी के नाम, मोबाइल, नंबर, ईमेल सभी तरीके की जानकारी उपलब्ध होगी. यही नहीं इस ऐप में यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में मौजूद लाखों पुस्तक, शोध पत्र को भी विद्यार्थी घर बैठे पढ़ सकेंगे.
इसे भी पढ़े-IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला बॉयो मेडिकल डिवाइस सेंटर, एक छत के नीचे तैयार होंगे कई मेडिकल इक्विपमेंट - VARANASI NEWS
ये मिलेंगी सुविधा: इस बारे में बीएचयू इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिंनेस के समन्वयक प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया कि, इस ऐप की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति के पहल पर की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाकर सेवा और सूचनाओं को सहजता के साथ विद्यार्थियों तक उपलब्ध कराना है. इस ऐप में घर बैठे विद्यार्थियों को शैक्षणिक,लाइब्रेरी, अवकाश,आपातकालीन, संपर्क सेवा समिति विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई सभी जानकारी मिल जाएगी. उन्होंने बताया, कि इस ऐप को और भी ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए फ्रेंडली बनाने पर भी काम किया जा रहा है. जल्द ही इस एप्लीकेशन में अन्य नई सुविधा भी जुड़ जाएंगी.
गौरतलब हो, कि इस ऐप में विद्यार्थियों को काउंसलिंग और महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के डेटाबेस में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षक कर्मचारी इस ऐप पर अपना अकाउंट भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़े-BHU एमबीए प्लेसमेंट: 165 छात्रों को 181 नौकरियों का ऑफर, सर्वाधिक पैकेज 23.5 लाख का - BHU MBA Placement